[ad_1]
नई दिल्ली. टी20 विश्व कप 2021 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया (IND vs PAK T20 World Cup 2021) और इतिहास बदल गया. पाकिस्तान ने एकतरफा मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हराया. यह विश्व कप में 29 साल में भारत की पाकिस्तान से पहली हार रही. इस मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने ट्वीट कर एक नायाब आइडिया दिया. उन्होंने सुझाव दिया कि भारत और पाकिस्तान को हर साल न्यूट्रल वेन्यू पर कम से कम 3 टी20 मुकाबले खेलने चाहिए.
पीटरसन का यह सुझाव भारत-पाकिस्तान मैच में रिकॉर्ड व्यूअरशिप के बाद आया है. दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच को 100 करोड़ से अधिक दर्शकों ने देखा था. इसके बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा कि भारत-पाकिस्तान को और ज्यादा मैच खेलने चाहिए. पीटरसन ने लिखा कि एक आइडिया है. भारत को हर साल 5 दिन की अवधि में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूट्रल वेन्यू पर कम से कम 3 टी20 खेलने चाहिए. 15 सदस्यीय स्क्वॉड और विजेता टीम को इनाम के तौर पर 15 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 112 करोड़). शहर, देश और ब्रॉडकास्टर्स उस एक हफ्ते के लिए कतार में खड़े हो जाएंगे.

केविन पीटरसन ने IND vs PAK मैच को लेकर नायाब आइडिया दिया है. (Kevin Pietersen Twitter)
भारत-पाक के बीच 8 साल से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई
भारत और पाकिस्तान के तल्ख रिश्तों का असर क्रिकेट पर भी पड़ा है. दोनों देश सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं. दोनों टीमें पिछली बार 2019 के वनडे विश्व कप में भिड़ीं थीं. तब भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के चलते बीते 8 साल से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई. पाकिस्तान ने पिछला दौरा 2012-13 में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए किया था.
बाबर-रिजवान के अर्धशतक के बदौलत पाक जीता
इधर, टी20 विश्व कप में एक दिन पहले हुए मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए थे. इसके जवाब में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की अर्धशतकीय पारी के बदौलत पाकिस्तान ने 10 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया था. रिजवान ने 79 और पाकिस्तानी कप्तान आजम ने 68 रन की पारी खेली थी. यह पहला मौका था जब पाकिस्तान ने टी20 में भारत को 10 विकेट से हराया. भारत का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link