[ad_1]
नई दिल्ली. 24 अक्टूबर की तारीख शायद ही कोई भारतीय क्रिकेट फैन भूलेगा. क्योंकि इसी दिन विश्व कप का 29 साल पुराना इतिहास बदला गया और भारत को पहली बार पाकिस्तान के हाथों वर्ल्ड कप में हार झेलनी पड़ी. जब से विश्व कप का शेड्यूल जारी हुआ था, तब से ही खेल के जानकार, पूर्व दिग्गज और फैंस इस मुकाबले को लेकर अपनी राय जाहिर कर रहे थे. इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले हरभजन सिंह ने भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड देखते हुए कहा था कि पाकिस्तान को तो भारत को वॉकओवर दे देना चाहिए. हालांकि, भारत के हारते ही अख्तर ने भी एक वीडियो शेयर कर हऱभजन के मजे ले लिए.
इसी विवाद में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी कूद गए. उन्होंने भी हरभजन सिंह पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा. आमिर ने ट्वीट किया-“सभी को नमस्कार, वो पूछना था कि @harbhajan_singh पा जी ने अपना टीवी तो नी तोड़ा ? कोई नहीं होता है. अंत में यह सिर्फ एक खेल ही है.”
इससे पहले, शोएब अख्तर ने जो वीडिय़ो शेयर किया था. उसमें उन्हें हरभजन सिंह से यह कहते सुना जा सकता है-“हां, हरभजन सिंह अब वॉकओवर लेना है. नहीं लेना, अच्छा चलो क्या कर सकते हैं यार… अब हार बर्दाश्त करो”. अख्तर ने इस वीडियो पर हरभजन ने भी जवाब देने में देर नहीं की. उन्होंने इसके जवाब में ट्वीट किया था- “मुबारक हो आप लोगों को. मैं यही हूं शोएब भाई. जल्द ही क्रिकेट को लेकर दोबारा हमारी चर्चा होगी.”
Congratulations on your win guys. U guys played better..✅ https://t.co/x9JEN5xSfO
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 25, 2021
भारत को पाकिस्तान ने विश्व कप में पहली बार हराया
बता दें कि मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 151 रन बनाए थे. भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक और ऋषभ पंत ने 39 रन की पारी खेली थी. इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाया था. जीत के लक्ष्य को पाकिस्तान टीम ने 18वें ओवर में बिना कोई विकेट खोए ही हासिल कर लिया. पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने नाबाद 68 और मोहम्मद रिजवान ने 79 रन बनाए थे. भारत इससे पहले टी20 और वनडे दोनों विश्व कप में पाकिस्तान से कुल 12 मैच जीता था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link