[ad_1]
नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी. बीसीसीआई (BCCI) कुछ देर में 2 नई टीमों की घोषणा करने वाला है. इससे पहले भी टी20 लीग के एक सीजन में 10 टीमें उतर चुकी हैं. 13 टीमें कम से कम एक सीजन में उतर चुकी हैं. लेकिन शायद फैंस को 4 टीमों के नाम अब याद नहीं होंगे. एक टीम तो फाइनल में भी पहुंची थी. आइए हम आपको इन टीमों का इतिहास बताते हैं.
आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई. तब मुंबई इंडियंस की टीम सबसे महंगी फ्रेंचाइजी थी. रिलायंस ग्रुप ने उसे लगभग 112 मिलियन डॉलर में खरीदा था. 2011 में 2 नई टीमें और जुड़ीं, पुणे वॉरियर्स और कोच्चि टस्कर्स. 10 टीमें पहली बार लीग में उतरीं. पुणे को सहारा ग्रुप ने 370 मिलियन डॉलर में जबकि कोच्चि को आरएसडब्ल्यू ग्रुप ने 333.3 मिलियन डॉलर में खरीदा था. कोच्चि की टीम सिर्फ एक सीजन में उतरी और 8वें पायदान पर रही थी. टीम के कप्तान श्रीलंका के महेला जयवर्धने थे.
पुणे की टीम 3 सीजन में उतरी
पुणे वॉरियर्स की टीम 2011, 2012 और 2013 के सीजन में उतरी. लेकिन टीम का प्रदर्शन हमेशा खराब रहा. पहले 2 सीजन में टीम 9वें नंबर पर रही. वहीं 2013 में टीम को 8वां स्थान मिला. 2013 में टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज थे. इसके अलावा 2016 और 2017 में फिक्सिंग के कारण चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को 2 साल के लिए बैन किया गया था. तब राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और गुजरात लॉयंस काे मौका मिला था.
धोनी पुणे की ओर से फाइनल खेले
पुणे सुपरजायंट्स की टीम 2016 में 7वें और 2017 में रनरअप रही थी. 2017 में उसे फाइनल में मुंबई इंडियंस ने एक रन से हराया था. एमएस धोनी पुणे टीम का हिस्सा थे. वे फाइनल में सिर्फ 10 रन बना सके थे और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हुए थे. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ टीम के कप्तान थे. वहीं गुजरात लॉयंस की टीम 2016 में तीसरे और 2017 में 7वें नंबर पर रही थी.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: ICC ने जीत के बाद श्रीलंका को दिया झटका, खिलाड़ी को सुनाई सजा
दो नाम से टीम और दोनों ने खिताब जीते
आईपीएल 2021 की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सबसे निचले स्थान पर रही. टीम 2013 से हैदरबाद के नाम से टी20 लीग में खेल रही है. टीम ने 2016 में आईपीएल का खिताब भी जीता. इससे पहले टीम 2008 से 2012 तक डेक्कन चार्जर्स के नाम से उतरी थी. टीम ने 2009 में खिताब भी जीता. टीम ने एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में खिताब पर कब्जा किया था. 2013 से टीम का मालिकाना हक बदल गया है. इसलिए टीम का नाम भी बदला.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link