[ad_1]
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (South Africa vs West Indies) के बीच मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप ( T20 World Cup 2021) का 18वां मैच खेला जाएगा. दोनों की नजर इस टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करने की होगी. साउथ अफ्रीका को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से हराया था, जबकि कैरेबियाई टीम को इंग्लैंड ने 6 विकेट से हराया था. दोनों ही टीमों को अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा देना होगा. कैरेबियाई टीम को अपने पहले मुकाबले में 55 रन पर ही सिमट गई थी, जबकि साउथ अफ्रीका ने 118 रन बनाए थे.
साउथ अफ्रीकी टीम पूरी तरह से टॉप ऑर्डर पर ही निर्भर है. एक बार टॉप ऑर्डर बिखर गया तो टीम को संभालना मुश्किल हो जाता है. वहीं अटैक की जिम्मेदारी कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्किया, तबरेज शम्सी और केशव महाराज पर है. वेस्टइंडीज को अपनी गलतियों से सबक लेना होगा और अपनी रन रेट सुधारने पर भी ध्यान देना होगा. साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा.
SA vs WI Dream11 Team Prediction
कप्तान: क्विंटन डि कॉक
उपकप्तान: लेंडल सिमंस
विकेटकीपर: क्विंटन डि कॉक
बल्लेबाज: लेंडल सिमंस, क्रिस गेल, एडेन मार्करम, वान डेर दुसान
ऑलराउंडर्स: कायरन पोलार्ड, ड्वेन प्रिटोरियस
गेंदबाज: कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, हेडन वॉल्श और रवि रामपॉल
वेस्टइंडीज: कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरण, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, एविन लुइस, ओबेद मैककॉय, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, हेडन वॉल्श जूनियर, ओशाने थॉमस और अकील हुसैन.
साउथ अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, ब्योर्न फोर्टुइन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, डब्ल्यू मुलडर, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, वान डेर दुसान.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला
दिन का दूसरा मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में भारत को 10 विकेट से मात देकर इतिहास रचा था. वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को मात दी थी. पाकिस्तान का अब सामना उस टीम से है, जिसके एक कदम ने कुछ समय पहले उनके खेल को झटका दे दिया था. दरअसल न्यूजीलैंड की टीम ने कुछ समय पहले पाकिस्तान पहुंचने के बाद मेजबान के साथ खेलने से मना कर दिया था और सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते तुरंत स्वदेश लौट गई थी. न्यूजीलैंड क्रिकेट के इस कदम से पूरी दुनिया में पाकिस्तान की किरकिरी भी हुई. ऐसे में आज इस मैच में पाकिस्तान का सम्मान भी दांव पर लगा हुआ है.
Pak vs NZ, T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड से बेइज्जती का बदला लेने उतरेगा जख्मी पाकिस्तान
PAK vs NZ T20 World Cup 2021 Dream11
कप्तान: बाबर आजम
उपकप्तान: शाहीन शाह अफरीदी
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज: मार्टिन गुप्टिल, फखर जमां, बाबर आजम
ऑलराउंडर्स: शादाब खान, मोहम्मद हफीज, जेम्स नीशाम
गेंदबाज: हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन ( कप्तान ), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क कैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी.
पाकिस्तान: बाबर आजम ( कप्तान ), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, हैदर अली, सरफराज अहमद, मोहम्मद वसीम, सोहेब मकसूद.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link