[ad_1]
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम टी20 वर्ल्ड कप में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी है. टूर्नामेंट के (T20 World Cup) शुरुआती दोनों मुकाबलों में टीम को हार मिली है. डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज ने सबसे अधिक 2 बार खिताब जीता है. मंगलवार को साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया. इससे पहले इंग्लैंड ने उसे पहले मुकाबले में 6 विकेट से मात दी थी. टीम के सेमीफाइनल की राह बेहद मुश्किल हो गई है. टूर्नामेंट के दोनों अभ्यास मैच में भी टीम को हार मिली थी. यानी टीम लगातार 4 मैच हार चुकी है.
वेस्टइंडीज की टीम पर फुटबॉल का कल्चर हावी है. टीम के बड़े खिलाड़ी साल भर दुनियाभर की लीग में खेलते हैं. सिर्फ बड़े टूर्नामेंट में वे साथ में खेलते हुए दिखाई देते हैं. पिछले 4 साल यानी 1 जनवरी 2017 से बात करें तो वेस्टइंडीज ने 64 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले है. लेकिन टीम का कोई भी खिलाड़ी 50 मैच नहीं खेल सका है. ओपनर बल्लेबाज एविन लुईस ने इस दौरान सबसे अधिक 42 मुकाबले खेले हैं.
ब्रावो ने सिर्फ 22 तो रसेल ने 21 मुकाबले खेले
टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और आंद्रे रसेल टीम के सबसे अहम खिलाड़ी माने जा रहे हैं. लेकिन 4 साल से वे अधिकतर समय टीम से बाहर ही रहे हैं. इस दाैरान ब्रावो ने सिर्फ 22 जबकि रसेल ने सिर्फ 21 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. ब्रावो टी20 में 500 से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं. वहीं आंद्रे रसेल का बैटिंग स्ट्राइक रेट 160 का है. वे अच्छी गति से गेंदबाजी भी करते हैं. लेकिन लगातार टी20 लीग के खेलने के कारण वे टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ अच्छी तरह से सामंजस्य नहीं बैठा पाते हैं. इतना ही नहीं वे अपने जूनियर खिलाड़ियों को भी अपना अनुभव नहीं दे पाते हैं. कप्तान कायरन पोलार्ड ने इस दौरान 40 जबकि क्रिस गेल ने सिर्फ 26 मुकाबले वेस्टइंडीज की ओर से खेले.
रोहित और कोहली ने सबसे अधिक मुकाबले खेले
टीम इंडिया के खिलाड़ियों रवैया वेस्टइंडीज के एकदम उलट है. टीम इंडिया ने 1 जनवरी 2017 से ओवरऑल 68 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उपकप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 50 मुकाबले खेले, जबकि कप्तान विराट कोहली 46 टी20 मैच में उतरे. यानी टीम के सबसे 2 सीनियर खिलाड़ियाें ने सबसे अधिक मुकाबले खेले. इसके अलावा केएल राहुल भी 45 मुकाबलों में उतरे.
टॉप-25 में वेस्टइंडीज का एक भी खिलाड़ी नहीं
पिछले 4 साल में सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो टॉप-25 में वेस्टइंडीज का एक भी खिलाड़ी नहीं है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस दौरान सबसे अधिक 59 मुकाबले खेले हैं. 7 खिलाड़ियों ने 50 से अधिक मुकाबले खेले.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link