[ad_1]
दुबई. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को दुबई में मंगलवार रात आईसीसी अकादमी में ट्रेनिंग के बाद पैर में चोट के कारण लड़खड़ाते हुए देखा गया. स्टार्क साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्डप कप के (T20 World Cup 2021) ऑस्ट्रेलिया के पहले मुकाबले में खेले थे, लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने क्रिकेट से लगभग छह महीने का ब्रेक लिया था. दुबई पहुंचने से पहले (T20 World Cup) उन्हाेंने काफी कम मुकाबले खेले थे. हालांकि टीम टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जीतने में सफल रही थी.
चोट के कारण मिचेल स्टार्क का गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ (Australia vs Sri lanka) टीम की ओर से खेलना संदिग्ध है. 31 साल के तेज गेंदबाज का टी20 करियर हालांकि अच्छा रहा है. वे 105 मैच में 19 की औसत से 150 विकेट ले चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 15.3 का है. यानी वे हर 16वीं गेंद पर एक विकेट लेते हैं. इकोनॉमी 7.26 की है. 15 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है.
टी20 इंटरनेशनल में ले चुके हैं 53 विकेट
टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो मिचेल स्टार्क ने 42 मैच में 53 विकेट लिए हैं. औसत 22 और इकोनॉमी 7.24 की है. 11 रन देकर तीन विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. स्टार्क 61 टेस्ट में 255 और 99 वनडे में 195 विकेट ले चुके हैं. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 431 विकेट ले चुके हैं. मिचेल स्टार्क इंटरनेशनल मुकाबलों के लिए आईपीएल में खेलने से भी इंकार कर चुके हैं.
टीम की नजर पहले खिताब पर
ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. टीम अब तक टी20 वर्ल्ड कप टाइटल जीतने में असफल रही है. टीम 7वें सीजन में तैयारी के साथ उतरी है. टीम ने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 118 रन पर रोक दिया था और मैच 5 विकेट से जीता था. टीम के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके आ रहे हैं. हालांकि ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अच्छे फॉर्म में नहीं हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link