[ad_1]
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (South Africa vs West Indies) के बीच खेले गएटी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के 18वें मैच में अंपायर अलीम डार (Aleem dar) की बाल बाल 2 बार जान बची. इस मैच में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल अंपायर डार इस मैच में अंपायरिंग कर रहे थे और मुकाबले के दौरान वह एक ही गेंद पर 2 बार बड़े हादसे का शिकार होते होते बचे. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और जिस तरह से अंपायर ने खुद की जान बचाई, उसकी जमकर तारीफ भी हो रही है.
मामला कैरेबियाई पारी के 20वें ओवर का है. पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए. आखिरी ओवर में स्ट्राइक पर कायरन पोलार्ड थे और उन्होंने प्रिटोरियस की गेंद पर सीधा शॉट खेला, गेंद तेजी से अंपायर की तरफ आई और डार ने उतनी ही तेजी से खुद को इस शॉट से चोटिल होने से बचा लिया, मगर इस कारण वह नीचे गिर गए.
Aleem Dar pic.twitter.com/33nwLghf71
— Abdul Hadi (@Abdul_Hadi_1) October 26, 2021
गेंद बाउंड्री की तरफ जा रही थी, तभी फील्डर रासी वान डेर दुसान ने उसे रोक लिया और थ्रो किया. इस थ्रो पर भी डार मुश्किल में आ गए थे और उन्होंने फिर से इस थ्रो पर खुद की जान बचाई. मैच की बात करें तो इस मैच में साउथ अफ्रीकन टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में साउथ अफ्रीकन टीम की यह पहली जीत है.
T20 WC: क्रिस गेल ने चुना सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज, विराट कोहली का नहीं लिया नाम
पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया से उसे हार का सामना करना पड़ा था. वहीं कैरेबियाई टीम ने अपने दो मुकाबले गंवा दिए हैं और अब टूर्नामेंट में उसकी उम्मीदें कम होती जा रही है. पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 143 रन बनाए, जिसे साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. रीजा हेंड्रिक्स ने 39, वन डेर दुसान ने 43 और एडेन मार्करम ने नाबाद 51 रन की पारी खेली.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link