[ad_1]
अबुधाबी. इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में शानदार शुरुआत की है. टीम ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीत लिए हैं. टीम ने बुधवार को बांग्लादेश (Bangladesh vs England) को 8 विकेट से हराया. मैच में ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. यह उनका 50वां टी20 इंटरनेशनल मैच था. डरबन में पैदा हुए जेसन 10 साल की उम्र में देश छोड़कर इंग्लैंड चले गए थे. इंग्लैंड ने लगातार 2 जीत के साथ (T20 World Cup) सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिया है. टीम 2010 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है.
जेसन राॅय ने मैच में 38 गेंद पर शानदार 61 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 161 का रहा. 5 चौके और 3 छक्के लगाए. यानी उन्होंने 38 रन बाउंड्री से बनाए. बांग्लादेश की टीम मैच में पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 124 रन ही बना सकी थी. तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने 3 विकेट लिए थे. इसके अलावा माेईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने 2-2 विकेट झटके थे. जवाब में इंग्लैंड ने लक्ष्य को 14.1 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया था. जेसन रॉय के अलावा डेविड मलान 28 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को मात दी थी.
टी20 इंटरनेशनल में स्ट्राइक रेट 146 का
जेसन रॉय के टी20 करियर की बात करें वे 50 मैच में 25 की औसत से 1265 रन बना चुके हैं. 7 अर्धशतक लगाया है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146 का रहा है, जो टी20 के लिहाज से बेहतरीन है. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो वे 259 मैच में 28 की औसत से 6791 रन बनाए हैं. 4 शतक और 46 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 122 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है.
2019 में जीता था वनडे वर्ल्ड कप
इंग्लैंड ने 2019 में वनडे वर्ल्ड कप भी जीता था. इसके बाद अब टी20 वर्ल्ड कप हो रहा है. यानी जेसन की नजर लगातार दूसरे वर्ल्ड कप पर है. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था. 8 मैच में 63 की औसत से 443 रन बनाए थे. एक शतक और 4 अर्धशतक लगाया था. यानी उन्होंने हर दूसरी पारी में 50 से अधिक रन बनाए थे. स्ट्राइक रेट 115 का रहा था. इंग्लैंड की टीम पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल हुई थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link