[ad_1]
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (Australia vs Sri Lanka) के बीच टूर्नामेंट का 22वां मैच खेल जाएगा. श्रीलंका की कोशिश ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के लचर प्रदर्शन का फायदा उठाने पर होगी. 2014 की चैंपियन श्रीलंका को इस बार यहां तक पहुंचने के लिए क्वालीफायर्स खेलना पड़ा था. सुपर 12 में भी उसने बांग्लादेश पर जीत हासिल करके विजयी आगाज किया था.
वहीं अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब देख रही ऑस्ट्रेलिया टीम को सुपर 12 के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के दिए 119 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा था. कप्तान एरोन फिंच, डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श फॉर्म में नजर नहीं आए थे. वहीं इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के पैर में चोट लग गई है. आईसीसी अकादमी में ट्रेनिंग के बाद उन्हें पैर में चोट के कारण लड़खड़ाते हुए देखा गया था.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 31 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले हार्दिक पंड्या ने महीनों बाद बुधवार को पहली बार नेट में गेंदबाजी की, जिससे न्यूजीलैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण टी20 विश्व कप मैच के लिये टीम में बतौर आल राउंडर उनकी वापसी की संभावनाएं बढ़ गयी हैं.
[ad_2]
Source link