Dubai and Sharjah Weather Update: जानिए BAN vs WI और PAK vs AFG मैच में मौसम मेहरबान रहेगा या नहीं

0
69

[ad_1]

नई दिल्ली. टी20 विश्व कप के 23वें मुकाबले में आज बांग्लादेश और वेस्टइंडीज शारजाह (T20 World Cup 2021 Bangaldesh vs West Indies) में भिड़ेंगे. दोनों के बीच यह मैच दोपहर 3.30 से खेला जाएगा. वहीं, दिन का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दुबई (Pakistan vs Afghanistan) में होगा. यह मैच देर शाम 7:30 बजे से होगा. पाकिस्तान ने अपने दोनों ओपनिंग मैच जीते हैं और टीम अपने ग्रुप में टॉप पर है. जबकि अफगानिस्तान 1 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है.वहीं, अगर बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की बात करें तो दोनों की स्थिति एक जैसी ही है. दोनों ही टीमें सुपर-12 राउंड में पहले दो मैच हार चुकी हैं. ऐसे में दोनों के लिए सेमीफाइनल की उम्मीदें जगाए रखने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है.

दोनों ही टीमों की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी बल्लेबाजी है. पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 55 रन पर ढेर होने के बाद वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 143 रन बनाए थे. हालांकि, यह स्कोर भी जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ. जबकि टीम में क्रिस गेल, निकोलस पूरन, लेंडल सिमंस और खुद कप्तान कायरान पोलार्ड जैसे पावर हिटर मौजूद हैं.

बांग्लादेश के सामने वेस्टइंडीज की बड़ी चुनौती
दूसरी ओर, बांग्लादेश को हर डिपार्टमेंट में बेहतर करना होगा. श्रीलंका के खिलाफ 171 रन का स्कोर खड़ा करने के बावजूद खराब गेंदबाजी और फील्डिंग के कारण बांग्लादेश मैच हार गया था. इंग्लैंड के खिलाफ भी बांग्लादेश की बल्लेबाजी और गेंदबाजी का यही हाल रहा और टीम सिर्फ 124 रन बना पाई और मैच गंवा बैठी थी.

शारजाह के मौसम का हाल
शारजाह में आज मौसम साफ रहेगा और क्रिकेट फैंस को पूरे 40 ओवर का खेल देखने को मिलेगा. दिन में हवा की रफ्तार 18-20 किमी प्रति घंटे रहेगी. हालांकि, तापमान 35 डिग्री के आस-पास रहेगा और उमस से खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती है. जहां तक पिच के मिजाज की बात करें तो यहां रन बनाना चुनौतीपूर्ण होगा. टी20 विश्व कप में शारजाह में अब तक 5 मैच हुए हैं, जिसमें से 4 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है.

ICC T20 World Cup: शोएब अख्तर और टीवी एंकर की छुट्टी, लाइव शो में झगड़े के बाद PTV ने लिया एक्शन

T20 World Cup 2021 Live Streaming: BAN vs WI और AFG vs PAK के बीच मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच

दुबई का मौसम कैसा रहेगा
शुक्रवार का दूसरा मैच दुबई में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच देर शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में भी बारिश से खलल पड़ने की आशंका ना के बराबर है. फ्लड लाइट्स में मैच होने के कारण खिलाड़ियों को गर्मी और उमस से ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. दुबई में तापमान 23 से 33 डिग्री के आसपास रहेगा. वहीं, हवा की रफ्तार भी 20 किमी प्रति घंटा रहेगी. यहां भी टीम रन चेज करना पसंद करेगी. क्योंकि टी20 विश्व कप में अब तक यहां 4 मैच हुए हैं और चारों में ही बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here