[ad_1]
ICC T20 World Cup:टी-20 वर्ल्ड कप में इन दिनों सुपर 12 के मुकाबले चल रहे हैं. दोनों ग्रुप से दो-दो टीमों को अगले दौर में जगह मिलेगी. फिलहाल सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 12 टीमों के बीच ज़ोरदार टक्कर चल रही है. लेकिन क्या हाल है रिकॉर्ड (T20 Record) का? क्या सिक्सर किंग ग्रेस गेल (Chris Gayle) का इस बार भी जलवा दिख रह है. या फिर सबसे ज्यादा छक्के लगाने की दौड़ में कोई और आगे चल रहा है. कौन बना रहा है सबसे ज्यादा रन? किसने नाम है सबसे ज्यादा विकेट? ये वो सवाल हैं जिस पर हर किसी कि दिलचस्पी बनी रहती है. आईए एक नज़र डालते हैं इन सारे रिकॉर्ड्स पर…
[ad_2]
Source link