[ad_1]
सप्ताह भर की क्रिकेट सरगर्मियों के साथ इस पॉडकास्ट में स्वीकार कीजिए, संजय बैनर्जी का नमस्कार, “सुनो दिल से”
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए शायद रोमांच इस कदर न बढ़ता, अगर भारत टी 20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान से मुंह की न खाता. जिस टीम को शुरू में फिसड्डी माना जा रहा था, विडंबना देखिए उसने पहले दो मैचों में सबसे कद्दावर मानी जाने वाली अपने ग्रुप की दोनों टीमों भारत और फिर न्यूजीलैंड को शिकस्त दे दी. पाकिस्तान के सामने अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए तीन आसान चुनौती है और टी-20 क्रिकेट की अनिश्चितताओं को दरकिनार कर दिया जाए तो स्कॉटलैंड, नामीबिया और अफगानिस्तान से पार पाने में उसे खासी मशक्कत नहीं करनी होगी और ऐसे में उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है.
[ad_2]
Source link