[ad_1]
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसने सुपर-12 चरण में अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं. जहां पहले मैच में उसने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को मात दी तो वहीं, दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को हराया. टीम की सफलता में खिलाड़ियों का तो योगदान है ही, सपोर्ट स्टाफ भी पीछे नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें हेड कोच सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को नेट प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी कर रहे हैं.
टी20 विश्व कप के लिए सकलैन मुश्ताक को पाकिस्तान का मुख्य कोच बनाया गया है. उनकी गिनती देश के महान स्पिनरों में होती है. वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस समय खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक के रूप में स्थापित किया है. पीसीबी ने शुक्रवार को जो वीडियो शेयर किया है, उसमें बाबर आजम नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं. उनके सामने सकलैन मुश्ताक गेंदबाजी कर रहे हैं.
इसे भी देखें, ड्वेन ब्रावो ने टी20 वर्ल्ड कप मैच में यूं लुटाए 1 गेंद पर 10 रन – Video
27 साल के बाबर आजम शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ सुपर-12 चरण के पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ 68 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ 152 रनों की ओपनिंग साझेदारी की.
Saqlain vs Babar!@Saqlain_Mushtaq in full flow 😍#WeHaveWeWill#T20WorldCup pic.twitter.com/PC0IvDXdo5
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 29, 2021
पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने टी20 वर्ल्ड कप से एक महीने पहले पाकिस्तान के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सकलैन मुश्ताक को वैश्विक टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया. मुश्ताक के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर क्रमश: बल्लेबाजी और गेंदबाजी सलाहकार के रूप में कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link