[ad_1]
दुबई. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) में अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि पिछले 4-5 महीने में टी20 गेंदबाजी पर की गई मेहनत से उन्हें विश्व कप में फायदा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से उनका मुख्य लक्ष्य यही था कि टी20 वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन करें. 28 साल के कमिंस अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण आईपीएल का यूएई चरण (IPL-2021) नहीं खेले थे.
टी20 विश्व कप से पूर्व अभ्यास मैचों में उन्हें विकेट नहीं मिला लेकिन 2 मैचों में वह 3 विकेट ले चुके हैं. दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज ने राहत जताई कि पिछले कुछ महीने में की गई कड़ी मेहनत रंग ला रही है. उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल यह थोड़ी राहत की बात है. पिछले 4-5 महीने से मैं इसी पर फोकस करके मेहनत कर रहा था. मैंने टी20 गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है.’
इसे भी देखें, क्रिस गेल लगाना चाहते थे सिक्स, हो गए बोल्ड -Video
इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने कहा, ‘पिछले साल भी हालात ऐसे ही बने थे, जब बड़े ब्रेक के बाद हमने इंग्लैंड में टी20 और वनडे मैच खेले. इस बार मुझे पता था कि मुझे यहां आने से पहले क्या करना है. मैं अपनी गेंदबाजी से खुश हूं.’ विश्व कप के बाद दोनों टीमों के बीच एशेज सीरीज खेली जानी है और इंग्लैंड की टी20 टीम के पांच सदस्य एशेज टीम का भी हिस्सा हैं.
कमिंस ने कहा, ‘हम इंग्लैंड से काफी खेलते हैं और हमारी शैली भी लगभग एक सी है. पिछले कुछ साल से सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. हमें पता है कि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह बड़ा मैच है. हमें इंग्लैंड से खेलने में हमेशा मजा आता है.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link