[ad_1]
नई दिल्ली. टी20 विश्व कप में पाकिस्तान का शानदार प्रदर्शन जारी है. एक दिन पहले अफगानिस्तान को हराकर टीम ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत (AFG vs PAK T20 World Cup 2021) दर्ज की. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो गया है. इस मैच में आसिफ अली (Asif Ali 4 Sixes) पाकिस्तान के जीत के हीरो. पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी 12 गेंद में 24 रन चाहिए थे. मुश्किल वक्त में भी आसिफ ने संयम नहीं खोया. उन्हें खुद की काबिलियत पर यकीन था. इसलिए पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में सिंगल नहीं लिया. अगले ओवर में स्ट्राइक उनके पास थी और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तरफ ही इस बल्लेबाज ने 1 नहीं, बल्कि 4 बार गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाकर टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी.
आसिफ ने जैसे ही विजयी छक्का लगाया तो धोनी के स्टाइल में गन शॉट (MS Dhoni Gun Shot Celebration) सेलिब्रेशन किया. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. धोनी ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ जयपुर में हुए वनडे में कुछ इसी अंदाज में अपने शतक का जश्न मनाया था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने दौर का धमाकेदार आगाज किया था. धोनी ने इस मैच में 183 रन की नाबाद पारी खेली थी. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 299 रन के लक्ष्य को 23 गेंद रहते ही पूरा कर लिया था. यह धोनी का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
फैंस ने शुरू की आसिफ की धोनी से तुलना
आसिफ ने धोनी की तरफ अफगानिस्तान के खिलाफ शतक तो नहीं ठोका. लेकिन जिस तरह से उन्होंने अफनी टीम को मुश्किल से उबारते हुए जीत दिलाई. उससे एक बात साफ हो गई कि वो धोनी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. आसिफ के धोनी स्टाइल गन शॉट सेलिब्रेशन ट्विटर पर तेजी से वायरल हो गया. फैंस ने भी उनकी तुलना धोनी से करना शुरू कर दी.
एक भारतीय फैन ने आसिफ और धोनी की एक साथ ‘गन शाट सेलिब्रेशन’ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- काफी नजदीक हैं. पाकिस्तान सुपर लीग टीम इस्लामाबाद युनाइटेड, जिससे आसिफ खेलते हैं, उसने भी इस बल्लेबाज की एक तस्वीर शेयर की.
IND vs NZ: शार्दुल ठाकुर को 7वें नंबर पर नहीं मिलेगा मौका! हार्दिक के साथ बनी रहेगी टीम इंडिया
आलोचना पर ज्यादा ध्यान नहीं देता: आसिफ
टी20 विश्व कप के पिछले दो मैचों में दमदार छक्के लगाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली ने मैच के बाद कहा कि राष्ट्रीय टीम में उनके चयन की आलोचना की. लेकिन उन्होंने कभी परवाह नहीं की. मैं सोशल मीडिया से दूर हूं और वहां जो चल रहा है, मुझे उसकी जानकारी नहीं रहती. मुझे आलोचना का पता नहीं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link