Breaking: वानिंदु हसरंगा ने रचा इतिहास, वनडे के बाद टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक पूरी की

0
94

[ad_1]

शारजाह. वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के एक मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया. श्रीलंका के लेग स्पिनर हसरंगा ने मैच में (South Africa vs Sri lanka) 2 ओवर में हैट्रिक पूरी की. हालांकि श्रीलंका को मैच में हार मिली. यह मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप की दूसरी हैट्रिक है. इससे पहले आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैंफर (Curtis Campher) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ यह कारनामा किया था. मैच में श्रीलंका ने 142 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका ने एक गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

वानिंदु हसंरगा ने 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर एडेन मार्करम को आउट किया. वे फिर 18वें ओवर में गेंदबाजी करने लौटे. उन्होंने पहली गेंद पर कप्तान तेंबा बावुमा और दूसरी गेंद पर ड्वेन प्रिटोरियस को आउट कर हैट्रिक पूरी की. इससे पहले 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी. वे वनडे इंटरनेशनल में भी हैट्रिक ले चुके हैं.

दोनों फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज

वानिंदु हसरंगा टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे गेंदबाज हैं. इससे पहले श्रीलंका के ही लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) व तिषारा परेरा (Thisara Perera) के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ऐसा कर चुके हैं. यानी वे ऐसा करने वाले श्रीलंका के तीसरे गेंदबाज हैं. आईपीएल 2021 (IPL 2021) में हसरंगा विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली आरसीबी (RCB) से खेले थे. लेकिन कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: हार्दिक पंड्या बन सकते हैं कप्तान! मुंबई इंडियंस ने साथ छोड़ा तो मिला सबसे बड़ी टीम का सहारा

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: तेज गेंदबाजी छोड़ स्पिनर बने, अभी दुनिया के नंबर-1 टी20 खिलाड़ी, अब वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

श्रीलंका की यह सुपर-12 के 3 मैचों में दूसरी हार है. अब टीम के सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है. श्रीलंका ने 2014 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. लेकिन पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल लेवल पर टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here