[ad_1]
नई दिल्ली. टी20 विश्व कप का 25वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच शारजाह (T20 World Cup 2021 South Africa vs Sri Lanka) में टक्कर होगी. दोनों के बीच यह मैच आज दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, दिन का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दुबई ( T20 World Cup 2021 Australia vs England) में होगा. यह मैच देर शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-1 में 2-2 मैच जीते हैं. दोनों ही टीमें इस मैच में जीत की हैट्रिक पूरी करना चाहेंगी. वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने 2 में से एक-एक मैच जीते हैं. लेकिन बेहतर रन रेट के कारण अफ्रीकी टीम तीसरे पायदान पर है.
इंग्लैंड ने अबु धाबी में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराने से पहले दुबई में डिफेंडिंग चैम्पियन वेस्टइंडीज (ENG vs WI) पर 6 विकेट से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी. इसी तरह, ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA T20 World Cup) को 5 विकेट से हराया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में श्रीलंका को भी 7 विकेट से मात दी थी.
11 साल बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड विश्व कप में भिड़ेंगे
2010 के टी20 विश्व कप फाइनल के बाद से यह दोनों टीमें विश्व कप में कभी आमने-सामने नहीं हुईं हैं. तब इंग्लैंड ने बारबाडोस में हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता था. उस मुकाबले में डेविड वॉर्नर (David Warner) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी खेले थे. स्मिथ ने उस मुकाबले में पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभाने के साथ 8 नंबर पर बल्लेबाजी की थी. वहीं, ऑयन मोर्गन भी उस फाइनल का हिस्सा था.
दुबई में कैसा रहेगा मौसम
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मुकाबला डे-नाइट है. ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिलेगी. दुबई में दिन के वक्त तापमान 33 डिग्री के आसपास रहेगा. जबकि शाम होते-होते यह लुढ़ककर 28 डिग्री हो जाएगा. वहीं, 58 फीसदी नमी रहेगी. हवा की रफ्तार भी 15 किमी प्रति घंटे के आस-पास रहेगी. बारिश की आशंका ना के बराबर है. ऐसे में फैंस को रोमांचक क्रिकेट देखने का पूरा मौका मिलेगा.
दुबई में रन रेज करना आसान
दुबई में अब तक टी20 विश्व कप के 5 मैच हुए हैं और सभी में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले में भी पिच का मिजाज ऐसा ही रहने की उम्मीद है.
PAK vs AFG: आसिफ अली को था जीत का यकीन, कहा था- अगले ओवर में 25 रन बनाऊंगा; उड़ाए 4 छक्के
शारजाह में कैसा रहेगा मौसम
श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला शारजाह में खेला जाएगा. यह मैच दिन में खेला जाएगा. ऐसे में गर्मी और उमस खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. दिन में तापमान 33 डिग्री तक पहुंच सकता है. यहां भी बारिश की आशंका ना के बराबर है.
शारजाह की पिच के मिजाज की बात करें, तो यहां रन बनाना आसान नहीं रहा है. शारजाह में 6 मैच हुए हैं. इसमें से 4 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. जबकि 2 में पहली बैटिंग करने वाली टीम को जीत नसीब हुई है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link