[ad_1]
नई दिल्ली. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में हाई वोल्टेज मुकाबला (PAK vs AFG T20 World Cup 2021) खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में जीत-हार को लेकर जितना जोश और जुनून खिलाड़ियों में नजर आया. उससे कहीं ज्यादा दोनों देशों के फैंस उत्साहित दिखे. इसकी शुरुआत स्टेडियम में घुसने से हुई. अफगानिस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला तो शुक्रवार शाम 7:30 बजे से था. लेकिन दोपहर से ही दोनों देशों के फैंस का स्टेडियम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. लेकिन मारामारी तब शुरू हुई, जब कुछ फैंस ने बिना टिकट के स्टेडियम में घुसने की कोशिश (Pakistan Afghanistan fans Scuffle In Dubai Stadium) की. इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें फैंस का हुजूम सुरक्षा इंतजामों को धता बताकर स्टेडियम में घुस गया.
ऐसे भी कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें अफगानिस्तान के क्रिकेट फैंस अपने स्टार खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए हर तरह के जतन करते नजर आए. कोई स्टेडियम की छत से घुसने की कोशिश कर रहा है, तो किसी ने धक्का-मुक्की का सहारा लिया. इस चक्कर में दूर-दूर से इस मैच को टिकट लेकर देखने आए फैंस भी स्टेडियम में नहीं घुस पाए. लंदन से आए पाकिस्तान के ऐसे ही एक फैन ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि मैं टिकट होने के बावजूद स्टेडियम में नहीं घुस पाया. क्योंकि इतनी ज्यादा संख्या में लोग आ गए थे कि सुरक्षाकर्मियों ने गेट ही बंद कर दिए. बिना टिकट लोग स्टेडियम के गेट के ऊपर चढ़कर अंदर घुस गए और हम बाहर ही रह गए.
Is this a third world country?? #PAKvAFG #T20WorldCup @ICC @Platinumlist @T20WorldCup pic.twitter.com/LrzNEVVdJ4
— Waqy (@waqyyy) October 29, 2021
दोनों देशों के फैंस के बीच स्टेडियम में मारपीट हुई
जो हाल स्टेडियम के बाहर था. कुछ ऐसा ही नजारा भीतर भी था. जैसे-जैसे मैच नतीजे की तरफ बढ़ा. दोनों देशों के फैंस का उत्साह भी चरम पर पहुंच गया. अपनी-अपनी टीम की हौसला अफजाई करने के चक्कर में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के क्रिकेट फैंस आपस में ही लड़ने लगे. दोनों देशों के फैंस ने एक-दूसरे पर लात-घूंसों की बारिश कर दी. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कैसे मैच के दौरान फैंस के बीच जमकर मारपीट हुई. जैसे-तैसे सुरक्षाकर्मियों ने फैंस को अलग-थलग किया. एक फैन तो पाकिस्तान के मैच जीतने के बाद पिच पर पहुंच गया. उसे पकड़ने में सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए.
Afghan crowd is desperate to watch match many are arrested by police they were trying to enter stadium without ticket #afg #pak #PakvsAfg pic.twitter.com/d0bR78vqBA
— Qamber Zaidi (@qamber_official) October 29, 2021
big game . #PakvsAfg pic.twitter.com/UJ5dPdL3OH
— just butter (@joshthebutter) October 29, 2021
T20 WC: राशिद खान ने टी20 में रचा इतिहास, दिग्गज लसिथ मलिंगा का तोड़ा रिकॉर्ड
राशिद खान ने भी मैच से पहले फैंस से अपील की थी
बता दें कि मैच से पहले भी अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने कुछ ऐसी ही आशंका जताई थी. उन्होंने देशों के फैंस से संयम बरतने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच का नतीजा चाहे कुछ भी हो, फैंस शांति बनाए रखें. मैं चाहता हूं कि सभी मैच का मजा लें. साल 2019 वर्ल्ड कप मैच के बाद जो हुआ था, वो अब नहीं होना चाहिए. लेकिन फैंस तो अपने जोश में थे. वो कहां किसी के सुनने वाले थे और राशिद की अपील अनसुनी ही रह गई.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link