[ad_1]
दुबई. पूर्व चैंपियन इंग्लैंड का टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने सुपर-12 के अपने तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को (Australia vs England) 8 विकेट से हराया. यह टीम की लगातार तीसरी जीत भी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 125 रन ही बना सकी थी. इंग्लैंड ने लक्ष्य को 11.4 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया. विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने नाबाद 71 रन बनाए. जीत के साथ टीम ग्रुप-1 में 6 अंक के साथ टॉप पर बनी हुई है. इंग्लैंड की टीम 2010 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. इससे पहले टीम ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को हराया था. ऑस्ट्रेलिया की यह तीन मैच में पहली हार है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को जोस बटलर और जेसन रॉय ने बेहद तेज शुरुआत दिलाई. टीम ने 6 ओवर में पावरप्ले में बिना विकेट के 66 रन बना लिए थे. लेग स्पिनर एंडम जंपा ने रॉय (22) को आउट किया. 66 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद भी बटलर का तेज खेल जारी रहा. टीम ने 100 रन सिर्फ 10.1 ओवर में पूरे किए लिए थे.
सिर्फ बाउंड्री से बना दिए 50 रन
डेविड मलान (8) रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर एस्टन एगर की गेंद पर आउट हुए. जोस बटलर ने पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए. यानी 50 रन उन्होंने बाउंड्री से बना डाले. उन्होंने 32 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो भी 16 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 11 गेंद का सामना किया और 2 छक्के लगाए. 11वें ओवर में एडम जंपा ने 20 रन दिए. ओवर में 3 छक्के पड़े. इंग्लैंड ने लक्ष्य को 50 गेंद शेष रहते सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
फिंच की पारी से टीम 120 रन के पार पहुंची
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने 51 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch ) की 44 रन की पारी और एश्टन एगर (20) के साथ छठे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी के कारण टीम 120 रन के पार पहुंच सकी थी. टीम सिर्फ 7 चौके और 5 छक्के लगा सकी. क्रिस जॉर्डन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. क्रिस वोक्स को भी 2 विकेट मिला.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link