[ad_1]
दुबई. भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) समर्पण कर दिया. भारतीय टीम (Team India) विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे दिग्गजों से सुसज्जित है. ऋषभ पंत और ईशान किशन जैसे युवा और हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा भी इस टीम के सुपर सितारे हैं. इसके बावजूद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में 20 ओवर में 7 विकेट पर 110 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. भारतीय बल्लेबाजों के आउट होने में न्यूजीलैंड की बेहतरीन गेंदबाजी से ज्यादा खराब शॉट सिलेक्शन रहा. आइए जानते हैं कि भारतीय बल्लेबाज कैसे आउट हुए.
ईशान किशन: ट्रेंट बोल्ट की लेग स्टंप पर ओवर पिच को ईशान कहीं भी मार सकते थे. लेकिन उन्होंने उस गेंद को वहीं भेजा, जहां लेग साइड में 30 गज के दायरे के बार सिर्फ एकमात्र फील्डर तैनात था. नतीजा- डेरिल मिचेल ने कैच को आसानी से लपक लिया.
केएल राहुल: टिम साउदी की शॉर्ट पिच गेंद पर बड़ा छक्का लगाने की कोशिश में राहुल आसान कैच दे बैठे. उन्हें लॉन्ग लेग बाउंड्री में डेरिल मिचेल ने लपका. राहुल इस गेंद को कहीं भी मार सकते थे, लेकिन उन्होंने भी वही जगह चुनी, जहां लेग साइड में 30 गज के दायरे के बार सिर्फ एकमात्र फील्डर तैनात था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link