T20 World Cup: हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती के लिए बुरी खबर! 15 दिन में खेलने पड़ सकते हैं 6 मुकाबले

0
71

[ad_1]

नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) ने टी20 वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला था. पहले 7 दिन में उसे सिर्फ एक मैच (T20 World Cup 2021) में खेलने का मौका मिला. लेकिन अगले 15 दिन में उसे 6 मैच खेलने पड़ सकते हैं. यह खिलाड़ियों की फिटनेस की बड़ी परीक्षा होगी. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) अभी खराब फिटनेस से जूझ रहे हैं. उनके लिए यह बड़ी परेशानी वाली बात हो सकती है. टीम आज दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) से खेलने जा रही है. दूसरी ओर पाकिस्तान (Pakistan) की टीम अब तक 3 मैच खेल चुकी है. टीम ने सभी मुकाबले जीते भी हैं और उसने सेमीफाइनल की ओर कदम भी बढ़ा दिया है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चाेपड़ा (Aakash Chopra) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस पर सवाल भी उठाए. आकाश चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि एक हफ्ते का अंतराल अच्छा नहीं है. एक टीम तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल की ओर से बढ़ रही है. दूसरी ओर टीम इंडिया ने अब तक सिर्फ एक मुकाबला खेला है. हार के बाद इंतजार करना मुश्किल होता है. वहीं हरभजन सिंह ने कहा कि 4 से 5 दिन में मैच जरूर होना चाहिए. इससे खिलाड़ियों की लय बनी रहती है.
https://www.youtube.com/watch?v=cEgZmW-GjzE

फाइनल 14 नवंबर को खेला जाना है

टीम इंडिया 31 अक्टूबर को अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. उसे अभी सुपर-12 के 4 मुकाबले खेलने हैं. टीम अगर सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो उसे कुल 6 मुकाबले खेलने होंगे. फाइनल 14 नवंबर को हाेना है. 31 अक्टूबर से 14 नवंबर यानी कुल 15 दिन में टीम को ये मैच खेलने होंगे. टीम इंडिया के खिलाड़ी अभी आईपीएल 2021 (IPL 2021) के मुकाबले खेलकर आ रहे हैं. ऐसे में उनके लिए फिटनेस बड़ी समस्या बन सकती है. लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पंड्या पहले से फिट नहीं हैं. वरुण के इंजेक्शन के लेकर खेलने की बात सामने आ चुकी है.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के 4 गेंदबाजों से रहना होगा सावधान, सभी का प्रदर्शन बुमराह से अच्छा

8 टीमें खेल चुकी हैं 3-3 मुकाबले

टीम इंडिया ने भले ही अब तक एक मुकाबला खेला हो, लेकिन सुपर-12 की 12 में से 8 टीमें अब तक 3-3 मुकाबले खेल चुकी हैं. इसमें ग्रुप-1 की सभी 6 टीमें इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश शामिल हैं. ग्रुप-2 से पाकिस्तान भी 3 मैच खेल चुकी है. अफगानिस्तान की टीम आज अपना तीसरा मुकाबला नामीबिया के खिलाफ खेल रही है. सिर्फ भारत और न्यूजीलैंड ने सबसे कम एक-एक मुकाबले खेले हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here