‘इंस्टाग्राम पर क्रिकेट खेलना छोड़कर मैदान पर खेले टीम इंडिया’, शोएब अख्तर की खरी-खरी

0
84

[ad_1]

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम इंडिया की कड़ी आलोचना की है. भारत को न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) के सुपर-12 चरण के मुकाबले में रविवार को 8 विकेट से हराया. इसके बाद से कई दिग्गज टीम इंडिया की रणनीति और खिलाड़ियों के शॉट चयन को लेकर सवाल उठा रहे हैं. अब अख्तर ने भी टीम इंडिया की रणनीति और कप्तान विराट कोहली के कुछ फैसलों को लेकर अपनी बात रखी.

अख्तर ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम का इस मैच के लिए कोई गेमप्लान नहीं था. ऐसा लगा ही नहीं कि भारतीय टीम आज मैच खेलने उतरी है, लगा जैसे सिर्फ न्यूजीलैंड ही खेलने के लिए आया है. मेरी एक अपील है कि भारतीय टीम को इंस्टाग्राम पर खेलने के बजाय मैदान पर क्रिकेट खेलना चाहिए.’

इसे भी देखें, भारत की हार से क्रिकेट जगत निराश, टीम इंडिया की रणनीति पर उठे सवाल

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे समझ नहीं आया कि किस रणनीति और रवैये के साथ भारतीय टीम उतरी थी.’ इस मुकाबले में केएल राहुल के साथ रोहित शर्मा के बयाज ईशान किशन को ओपनिंग पर उतारा गया. अख्तर ने कहा, ‘रोहित तीसरे नंबर पर क्यों खेले. उन्होंने ईशान किशन बच्चे को ओपनिंग के लिए उतार दिया. हार्दिक पंड्या इतनी देर बाद गेंदबाजी करने क्यों आए. उनसे पहले गेंदबाजी करानी चाहिए थी. मुझे समझ नहीं आया कि आखिर इंडिया का गेम प्लान क्या था.’

अख्तर ने कहा, ‘गेंदबाजी में भी जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई खिलाड़ी खास प्रभावित नहीं कर पाया. हां, वरुण चक्रवर्ती अच्छे से गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन कोई और तो कुछ खास नहीं कर सका.’ बता दें कि रविवार को दुबई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से मात दी. भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में टॉस हारे और फिर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी. टीम इंडिया के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए और जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य कोई गेंदबाज  विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सका.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here