T20 cricket world cup semi final match New Zealand India Dubai International Stadium Kane Williamson Virat Kohli ndakm – टी-20 क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में कामय रहा न्‍यूजीलैंड का रिकार्ड, भारत के हाथ सिर्फ निराशा

0
78

[ad_1]

नमस्कार….न्यूज़ 18 हिन्दी पॉडकास्‍ट के वीकली स्पोर्ट्स बुलेटिन में आपका स्वागत है. मैं हूं नवीन श्रीवास्तव. इस ऐपिसोड में चर्चा ख़ासतौर से आईसीसी टी-20 विश्वकप पर. टी-20 विश्वकप में लगातार दूसरी हार के बाद अब भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की डगर बहुत मुश्किल हो गई है. रविवार को न्यूज़ीलैंड के खि़लाफ खेले गए करो या मरो के मुकाबले में अगर भारत नया रिकार्ड बनाता, यानि न्यूज़ीलैंड से पहली बार विश्वकप में जीत पाता तो फिर अंतिम चार में स्थान बनाने की संभावना प्रबल हो जाती. फ़िलहाल ऐसा हो नहीं सका और न्यूज़ीलैंड ज़रूर अपना रिकार्ड बदस्तूर कायम रखते हुए भारत को आसानी से आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपने पहुंचने की उम्मीदें कामय रखने में कामयाब हो गया.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here