[ad_1]
नई दिल्ली. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम टूर्नामेंट के (T20 World Cup 2021) तीनों शुरुआती मैच जीत चुकी है. टीम ने पहले मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वि टीम इंडिया को (India vs Pakistan) 10 विकेट से हराया था. वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान की टीम पहली बार भारत काे हराने में सफल रही. टीम को चौथे मुकाबले में 2 नवंबर को नामीबिया (Namibia vs Pakistan) से भिड़ना है. टीम अगर यह मैच जीत जाती है, तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. टीम अगर सेमीफाइनल में पहुंच जाती है तो नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. कोई टीम अब तक 5 बार अंतिम-4 में जगह नहीं बना सकी है.
पाकिस्तान ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराया है. यानी उसने ग्रुप की टाॅप टीमाें को मात दे दी है. अब उसे नामीबिया और स्कॉटलैंड से खेलना है. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की बात की जाए तो पाकिस्तान के अलावा वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीम ने सबसे अधिक 4-4 बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है. वेस्टइंडीज और श्रीलंका के सेमीफाइनल की रेस बेहद कठिन है. दोनों टीमें 3-3 मैच में से अब तक सिर्फ एक ही मुकाबला जीत सकी हैं.
यूनुस खान की कप्तानी में पाक टीम चैंपियन बनी
पाकिस्तान की टीम ने 2009 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब यूनुस खान (Younis Khan) की कप्तानी में जीता था. वहीं 2007 में शोएब मलिक (Shoaib Malik) की कप्तानी में टीम रनरअप रही थी. फाइनल में उसे एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम इंडिया से हार मिली थी. इसके अलावा टीम 2010 और 2012 में भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही. 2014 और 2016 की बात की जाए तो टीम राउंड-2 में ही बाहर हो गई थी. लेकिन मौजूदा सीजन में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है.
सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बना सकते हैं
बाबर आजम के टी20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड देखें तो वे 64 मैच में 48 की औसत से 2332 रन बना चुके हैं. एक शतक और 22 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 130 का है. पाकिस्तान की ओर से टी20 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में वे अभी तीसरे नंबर पर है. मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) 2450 रन के साथ पहले और शोएब मलिक 2380 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के 3 मैचों में 2 बार बाबर ने 50 से अधिक रन बनाए हैं. ऐसे में वे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link