[ad_1]
दुबई. टिम साउदी (Tim Southee) ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम के गेंदबाजों को टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले यूएई में आईपीएल 2021 (IPL 2021) में खेलने के अनुभव से फायदा हुआ. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज साउदी ने कहा कि इससे उन्हें यूएई की परिस्थितियों से परिचित होने में मदद मिली. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, एडम मिल्ने, काइल जेमिसन और स्पिनर मिशेल सेंटनर सहित लगभग सभी कीवी गेंदबाजों ने पिछले महीने खत्म हुए आईपीएल के दूसरे चरण में भाग लिया था. आईपीएल के दूसरे चरण के 31 मुकाबले यूएई में हुए.
टिम साउदी ने यहां स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच से पहले (T20 World Cup 2021) मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हां, मुझे लगता है कि कई खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा थे. जो वर्ल्ड कप से पहले शानदार रहा.’ न्यूजीलैंड ने अपने पिछले मैच में खिताब की दावेदार भारतीय टीम (Team India) पर 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की. इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने कहा कि उनकी टीम के गेंदबाजों ने आईपीएल में खेलने का फायदा उठाया. साउदी टी20 इंटरनेशनल में 100 से अधिक विकेट ले चुके हैं.
जानकारी का कर रहे हैं इस्तेमाल
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इससे मदद मिली है. एक गेंदबाजी समूह के रूप में मुझे लगता है कि टीम के ज्यादातर गेंदबाज आईपीएल का हिस्सा थे. इसमें तेज गेंदबाज भी शामिल हैं. मुझे लगता है कि हमें उससे सीख मिली है. हम उसी पिच पर खेल रहे हैं और अपनी उस जानकारी का इस्तेमाल कर रहे हैं.’ अपने अभियान के पहले मैच में पाकिस्तान से हारने के बाद न्यूजीलैंड ने रविवार को भारत पर मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बढ़ाया.
पहले मैच में टीम को मिली थी हार
न्यूजीलैंड की टीम को बुधवार को स्कॉटलैंड के बाद अन्य दो मैच शुक्रवार और रविवार को खेलेगी. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों के बारे में पता है, क्योंकि वह टीम बड़े टीमें के खिलाफ ज्यादा नहीं खेलती है. टिम साउदी ने कहा, ‘ऐसी और भी टीमें हैं, जिसके खिलाफ हम कम खेलते हैं और बहुत ज्यादा नहीं जानते हैं.’ न्यूजीलैंड की टीम अब तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link