T20 World Cup: आज स्कॉटलैंड जीता तो टीम इंडिया के लिए खुल जाएंगे सेमीफाइनल के रास्ते

0
62

[ad_1]

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में भारत की उम्मीदें अब अगर-मगर के फेर में उलझ गई हैं. भारतीय टीम (Team India) टूर्नामेंट के अपने पहले दोनों मैच हार चुकी है. इससे भारतीय क्रिकेटप्रेमियों में निराशा है. ज्यादातर प्रशंसकों को लग रहा है कि भारत (India) अब सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगा. लेकिन भारत की उम्मीदें इतनी भी कम नहीं हैं. क्रिकेट में कौन सी टीम कब किसे पटकनी दे दे, यह अंदाजा लगाना आसान नहीं है. यही कारण है कि बहुत सारे भारतीय प्रशंसक स्कॉटलैंड (Scotland) की जीत की उम्मीद लगाए हुए हैं. अगर स्कॉटलैंड की टीम आज न्यूजीलैंड (New Zealand vs Scotland) को हरा दें तो भारत सेमीफाइनल की रेस में वापसी कर लेगा.

टी20 विश्व कप में बुधवार को दो मैच होने हैं स्कॉटलैंड बनाम न्यूजीलैंड और भारत बनाम अफगानिस्तान (India vs Afghanistan). अब अगर भारत को सेमीफाइनल खेलना है तो उसे ना सिर्फ अफगानिस्तान से जीतना होगा, बल्कि अगले दो मैच भी जीतने होंगे. इसके साथ ही उसे उम्मीद करनी होगी कि स्कॉटलैंड की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे. अगर ऐसा हुआ तो भारत की तरह न्यूजीलैंड भी दो मैच हार जाएगा. ऐसा होने पर भारत और न्यूजीलैंड दोनों के बराबर अंक हो सकते हैं और फिर नेट रनरेट के आधार पर तय होगा कि पॉइंट टेबल पर कौन सी टीम बेहतर है. यहां भारत के पास मौका होगा.

पॉइंट टेबल में टॉप-2 की इस रेस में अफगानिस्तान भी भारत का मददगार हो सकता है. इस समीकरण के मुताबिक भारत अपने तीनों मैच जीते. इससे उसके 6 अंक हो जाएंगे. फिर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे. अगर ऐसा हुआ तो अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड भी 6-6 अंकों पर ठिठक जाएंगे. यानी यहां पर भी नेट रनरेट निर्णायक हो जाएगा. लेकिन इस समीकरण में एक बात है जो भारत के लिए मुश्किल बन सकती है. अफगानिस्तान का नेट रनरेट +3 से ज्यादा है. ऐसे में अफगानिस्तान की टीम भारत या न्यूजीलैंड से बेहतर रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है. यहां एक बात साफ कर देना बेहतर रहेगा. हम यहां समीकरण की बात कर रहे हैं, ना कि संभावनाओं की. संभावना की बात करें तो स्कॉटलैंड पर न्यूजीलैंड की जीत का मौका ज्यादा है. यानी जीत का दावेदार न्यूजीलैंड है, ना कि स्कॉटलैंड.

अफगानिस्तान के नेट रनरेट ज्यादा होने के चलते ही भारत की उम्मीदें स्कॉटलैंड से ज्यादा हैं. स्कॉटलैंड की तरह नामीबिया भी अपने हर मैच हार चुकी है और सेमीफाइनल की रेस से बाहर है. दूसरी ओर, पाकिस्तान ग्रुप-2 से अपने सारे मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना चुका है. अब इस ग्रुप में दूसरे नंबर की लड़ाई ही रह गई है. ग्रुप-1 से इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना लिया है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here