[ad_1]

इंग्लैंड के पेसर टायमल मिल्स चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. (AFP)
टायमल मिल्स (Tymal Mills) चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) से बाहर हो गए हैं. उन्होंने इस वैश्विक टूर्नामेंट में 4 मैचों में 4 विकेट झटके. वह श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भी चोट से जूझ रहे थे.
नई दिल्ली. इंग्लैंड को बुधवार को बड़ा झटका लगा और पेसर टायमल मिल्स (Tymal Mills) चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) से बाहर हो गए. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की. ईसीबी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मिल्स को दाहिनी जांघ में खिंचाव है और वह शेष आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टोपले (Reece Topley) को टीम में शामिल किया गया है.
टोपले रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा थे. मिल्स ने श्रीलंका के खिलाफ 1.3 ओवर ही फेंके. इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे. बाद में उनका स्कैन कराया गया. ईसीबी ने बयान में कहा, ‘मिल्स ने सोमवार को शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर 12 के मैच में गेंदबाजी की थी. वह चोट से जूझ रहे थे. मंगलवार रात को स्कैन के परिणामों से चोट की गंभीरता का पता चला.’
मिल्स ने इंग्लैंड के लिए सभी चार मैचों में हिस्सा लिया और 4 विकेट लिए. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की चोट गंभीर है. वह चोट के कारण ही 2018 से इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्होंने टीम में वापसी की. उन्होंने अभी तक अपने करियर में केवल 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वह इंग्लैंड के लिए किसी और फॉर्मेट में नहीं खेले हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link