T20 World Cup: टीम इंडिया के ‘दुश्मन’ ने बनाया छक्कों का महारिकॉर्ड, रोहित पीछे छूटे, कोहली की बराबरी

0
57

[ad_1]

दुबई. मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने टी20 इंटरनेशनल में छक्काें का महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे टी20 इंटरनेशनल में 150 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के एक मुकाबले में यह कारनामा किया. मैच में (New zealand vs Scotland) उनके 3 हजार रन भी पूरे हो गए. वे कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. गप्टिल ने 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एमएस धोनी (MS Dhoni) काे रन आउट किया था. इस कारण वे आज भी भारतीय फैंस को याद हैं.

मार्टिन गप्टिल के इस मैच से पहले टी20 इंटरनेशनल में 147 छक्के थे. उन्होंने मैच में 7 छक्के लगाए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 134 छक्के के साथ दूसरे नंबर पर हैं. यानी गप्टिल ने रोहित से पहले यह रिकॉर्ड हासिल कर लिया है. इस मैच से पहले वे टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक और 17 अर्धशतक लगा चुके थे. यानी उन्होंने मैच में 20वीं बार 50 से अधिक रन बनाने का आंकड़ा छू लिया है. उन्होंने 56 गेंद पर 93 रन बनाए. 6 चौके भी जड़े.

कोहली 3225 रन के साथ टॉप पर

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 86 पारियों में 52 की औसत 3225 रन बनाए हैं. 29 अर्धशतक लगाया है. वे अब तक शतक नहीं लगा सके हैं. वहीं मार्टिन गप्टिल ने 101 पारियों में 33 की औसत से 3069 रन बनाए हैं. इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 3 हजार रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. रोहित शर्मा 2878 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: रोहित शर्मा की जगह पंत या राहुल को बनाएं टीम इंडिया का कप्तान, पूर्व सेलेक्टर ने कही बड़ी बात

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में शतक सिर्फ एक शतक

मार्टिन गप्टिल मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने से चूक गए. अब तक सिर्फ एक शतक लगा है. इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने ऐसा किया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाए थे. टीम इंडिया की ओर से टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक अर्धशतक लगा है. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ (India vs Pakistan) के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी. मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 172 रन बनाए हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here