[ad_1]
नई दिल्ली. भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) का 33वां मैच खेला जाएगा. भारत के लिए इस टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को बचाए रखने के लिए आज हर हाल में इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी और वो भी बड़े अंतर से. विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों अपने दोनों शुरुआती मैच गंवा दिए हैं. वहीं अफगानिस्तान ने 3 में से 2 मैच जीत लिए है और वह ग्रुप 2 में दूसरे नंबर पर है. दोनों के बीच शाम 7.30 बजे अबु धाबी में मुकाबला खेला जाएगा.
हामिद हसन (Hamid Hassan) ने कहा है कि अफगानिस्तान की नजरें सेमीफाइनल में (T20 World Cup 2021) जगह बनाने पर लगी हैं. टीम के सीनियर तेज गेंदबाज ने कहा कि उनकी टीम बुधवार को भारत के खिलाफ (Afghanistan vs India) जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी, जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जूझ रही है. भारत पर (Team India) लीग राउंड से ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
इससे पहले न्यूजीलैंड बनाम स्कॉटलैंड के बीच टूर्नामेंट का 32वां मैच खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप में 2 में से 1 जीत हासिल करके अभी तीसरे नंबर पर है. विराट कोहली को सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अपने अब सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. साथ ही अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की हार की भी दुआ करनी होगी.
[ad_2]
Source link