[ad_1]
दुबई. भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच बनाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उनके पास क्रिकेट का अपार ज्ञान है, जो उपयोगी साबित होगा. एनसीए (NCA) प्रमुख के तौर पर काम कर चुके द्रविड़ (Rahul Dravid) को 2023 वर्ल्ड कप तक के लिए प्रभार दिया गया है. वे वर्तमान कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की जगह लेंगे. शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया (Team India) ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन टीम अब तक कोई भी आईसीसी ट्राॅफी नहीं जीत सकी है.
आर अश्विन ने कल होने वाले मैच से पूर्व (T20 World Cup 2021) मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘राहुल भाई को क्रिकेट का अपार ज्ञान है. वह एनसीए में काम कर चुके हैं और भारत ए टीम के साथ भी. उन्हें पता है कि क्या करना है. वह सारे युवा खिलाड़ियों को जानते हैं और मुझे उनके कार्यकाल का इंतजार है. मैं भी उनके साथ योगदान देना चाहूंगा.’ अश्विन टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ उतरे थे. यह उनका वर्ल्ड कप पहला मैच था. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी लिए थे.
परिवार के कारण कर सका अच्छा प्रदर्शन
अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन पर आर अश्विन ने कहा कि यह सब उनके परिवार की बदौलत है. चूंकि वह 8-10 महीने से बायो बबल में रह रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘बायो बबल का जीवन आसान नहीं होता. हम एक-दूसरे के साथ नहीं है और समूहों में रहते हैं. पिछले 8-10 महीने से ऐसा ही है. परिवार के बिना यह संभव नहीं होता. उन्हें बहुत श्रेय जाता है.’ टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट की पहली जीत मिली. इससे पहले उसे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से करारी शिकस्त मिली थी.
टीम इंडिया को शुक्रवार को टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में स्कॉटलैंड से भिड़ना है. टीम अभी 2 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. टीम का रनरेट अभी .073 का है. ऐसे में उसे स्कॉटलैंड पर बड़ी जीत की जरूरत होगी. न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का रनरेट टीम इंडिया के मुकाबले काफी अच्छा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link