[ad_1]
अबुधाबी. भारत के हाथों करारी हार के बाद अफगानिस्तान के अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का अगला मैच (Afghanistan vs New Zealand) उनकी टीम के लिए क्वार्टर फाइनल की तरह होगा. अफगानिस्तान सुपर-12 राउंड में (T20 World Cup 2021) चार मैच खेलने के बाद दूसरे स्थान पर है और उसका नेट रनरेट प्लस 1.481 है. पाकिस्तान की टीम ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अफगानिस्तान को टीम इंडिया (Team India) ने 66 रन से मात दी थी. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबला 7 नवंबर को खेला जाना है.
यह पूछने पर कि क्या भारत से मिली हार का असर उनकी टीम की लय पर पड़ेगा, राशिद खान ने ना में जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा फर्क पड़ेगा. हमें पता है कि भारत सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है. हम उसी तरह से तैयारी करेंगे और उसी मानसिकता के साथ उतरेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हमारे लिए क्वार्टर फाइनल हो सकता है. हम जीते तो अच्छे रनरेट के कारण सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं.’
टीम इंडिया की संभावना भी बन जाएगी
दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान ने कहा, ‘खेल का मजा लेने पर ही अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं .हम अपने खेल का पूरा मजा लेंगे.’ अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच भारतीय टीम के लिए भी अहम है. अफगानिस्तान के जीतने पर भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बन जाएगी, बशर्ते भारतीय टीम बाकी दोनों मैच जीत ले. टीम इंडिया दोनों शुरुआती मैच हारकर अभी परेशानी में दिखाई दे रही है.
रनरेट हमारे दिमाग में था
यह पूछने पर कि भारत के खिलाफ मैच में नेट रनरेट दिमाग में था. राशिद खान ने कहा, ‘निश्चित तौर पर. कुछ विकेट गंवाने के बाद यह हमारे दिमाग में था और यही वजह है कि हमने अधिकतम रन बनाने का लक्ष्य रखा. हमारा फोकस रनरेट पर था, जो निर्णायक साबित हो सकता है.’ अफगानिस्तान ने 4 में से खेले 2 मैच में जीत हासिल की है. टीम ने नामीबिया और स्कॉटलैंड पर जीत दर्ज की है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link