[ad_1]
नई दिल्ली. विराट कोहली आज अपना 33वां जन्मदिन (Virat Kohli Birtday) मना रहे हैं. बीसीसीआई ने उन्हें इस मौके पर बधाई दी है. बता दें कि इस खास मौके पर बीसीसीआई ने उनकी एक पारी का वीडियो भी शेयर किया है. 23 हज़ार से ज्यादा रन, 70 शतक, वनडे में सबसे तेज़ 12 हज़ार रन और टेस्ट में 7 डबल सेंचरी लगाने वाले मौजूदा दौरे के सबसे बड़े बल्लेबाज़ विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था. अगस्त 2008 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था.
बीसीसीआई ने विराट को बधाई देते हुए लिखा है, ‘23159 इंटरनेशनल रन बनाने के बाद अब भी वो मजबूती से लगातार आगे बढ़ रहे हैं. कप्तानी करते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा जीत. 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में विजेता टीम के सदस्य और मौजूदा दौर के सबसे अच्छे बल्लेबाज़ को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां.’ बीसीसीआई ने 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ खेली 136 रनों की पारी का एक वीडियो भी शेयर किया है.

बीसीसीआई ने दी बधाई
सहवाग ने कोहली को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा है ‘मुश्किल वक्त ज्यादा दिनों तक नहीं रहता, लेकिन मजबूत लोग रहते हैं. विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई.’ बता दें कि विराट मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 के कप्तान नहीं होंगे. वो वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे.’
पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी विराट कोहली को बधाई दी है. अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘इस फोटो और जिस तरह से आप अपना जीवन जीते हैं, उसके लिए किसी फिल्टर की जरूरत नहीं है. आपका मूल ईमानदारी और स्टील की हिम्मत से बना है. मैं किसी को नहीं जानती, जो आप जैसी अंधेरी जगह से खुद को उठा सकता है.’

विराट कोहली के साथ दिवाली की तस्वीर शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने जन्मदिन की बधाई भी दी है. (Anushka Sharma/Instagram)
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 65 में से 38 टेस्ट जीते हैं. कोई भारतीय कप्तान 30 टेस्ट नहीं जीत सका है. कोहली की कप्तानी में टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन के फाइनल में भी पहुंची थी.धोनी की कप्तानी में टीम ने 27 टेस्ट जीते हैं. कोहली का रिकॉर्ड विदेशी धरती पर भी शानदार रहा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link