[ad_1]
नई दिल्ली. मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई. उसे गुरुवार को अबु धाबी में श्रीलंका ने (WI vs SL) 20 रन से हरा दिया. श्रीलंका ने जहां जीत से अपने अभियान का अंत किया, वहीं विंडीज टीम को 4 मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद कप्तान कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) काफी निराश नजर आए. उन्होंने अपनी टीम के अनुभवी खिलाड़ियों को लताड़ लगाई. पोलार्ड ने इस लिस्टा में खुद का भी नाम लिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 189 रन बनाए. वेस्टइंडीज टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना पाई और 20 रन से मुकाबला हार गई. खास बात रही कि इस मैच में विंडीज टीम के शिमरोन हेयमायर (81*) और निकोलस पूरन (46) ही दहाई के आंकड़े को छू सके.
इसे भी पढ़ें, वेस्टइंडीज के सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते बंद, श्रीलंका से मिली हार
मैच के बाद पोलार्ड ने कहा, ‘हम इस तरह के महत्वपूर्ण मैचों में काफी पीछे रहे. हम अच्छा नहीं खेले. बैटिंग पिच थी लेकिन लेकिन 189 रन थोड़ा ज्यादा हो गया. उन्होंने (श्रीलंका) हमें मैच से बाहर कर दिया. वे इस पिच पर चतुराई से खेले, 17 चौके और 3 छक्के जमाए. उन्होंने बहुत ज्यादा स्ट्राइक रोटेट की और 2-2 रन काफी बनाए. वही महत्वपूर्ण क्षण था क्योंकि उन्होंने हमें कोई मौका नहीं दिया. हम उन्हें 120 या 140 तक सीमित रखना चाहते थे, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की.’
पोलार्ड ने कहा, ‘हमें अपनी बल्लेबाजी के साथ स्मार्ट होने की जरूरत थी, जैसे हेटमायर ने किया. हम जानते थे कि वह क्या कर सकते हैं. हमें और अधिक अच्छा खेल दिखाने की जरूरत है. निकोलस पूरन ने अच्छी बल्लेबाजी की.’ उन्होंने कहा, ‘हमें बल्लेबाजी में बेहतर होने की जरूरत है, हमारे पास प्रतिभा है, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हमें इसे स्वीकार करना होगा, हमारे अनुभवी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, जिसमें मैं भी शामिल हूं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमें आगे बढ़ने की जरूरत है, कुछ युवाओं ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है, यह भविष्य के लिए अच्छी खबर है. यह कोई रहस्य नहीं है, ऐसी चीजें होती हैं, लेकिन क्रिकेट को चलते रहना है. हम बेहतर हो सकते हैं, ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी निराश हैं, खासकर बल्लेबाज. अब सब कुछ हो चुका है और यह कुछ ऐसा है जिसे हमें सीखने की जरूरत है.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link