[ad_1]
नई दिल्ली. टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI T20 World Cup) के बीच ग्रुप-1 का अहम मुकाबला खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज पहले ही 4 में से 3 मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता इसी मैच से निकलेगा. ऐसे में कंगारू टीम की नजर जीत पर है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) के इस फैसले को सही साबित किया.
वेस्टइंडीज के पांच बल्लेबाज 91 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे. लग रहा था वेस्टइंडीज की टीम जल्दी आउट हो जाएगी. लेकिन कप्तान कायरान पोलार्ड (Kieron Pollard) ने एक छोर संभाले रखा.13वें ओवर में शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) के आउट होने के बाद अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे ड्वेन ब्रावो क्रीज (Dwayne Bravo) पर उतरे. लेकिन ब्रावो को क्या पता था कि कुछ ओवर बाद ही उनके कप्तान उनके लिए काल बन जाएंगे.
मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) वेस्टइंडीज की पारी का 15वां ओवर फेंकने आए. मार्श के ओवर की पांचवीं गेंद पर पोलार्ड ने स्ट्रेट ड्राइव खेला. तब नॉन स्ट्राइकर एंड पर ब्रावो खड़े थे. गेंद पोलार्ड के बल्ले से गोली की रफ्तार की तरफ निकली और सीधे नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े ब्रावो की तरफ गई. वो तो गनीमत रही कि ब्रावो ने वक्त रहते अपना बल्ला अड़ा लिया. वर्ना गेंद सीधा ब्रावो को जाकर लगती. पोलार्ड के शॉट में इतनी पावर थी कि गेंद टकराती ही उनका बैट हाथ से छूट गया.
— Simran (@CowCorner9) November 6, 2021
IPL 2021 में एमएस धोनी को बनाया चैंपियन, अब बतौर कप्तान लगातार तीसरा अर्धशतक लगाकर मचाया कोहराम
ब्रावो ने आउट होने से पहले 10 रन बनाए
इस आपाधापी के बीच दोनों बल्लेबाजों ने एक रन जरूर चुरा लिया. पोलार्ड के इस शॉट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ब्रावो ने आउट होने से पहले 12 गेंद में सिर्फ 10 रन बनाए. हालांकि, पोलार्ड 31 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. आंद्रे रसेल ने आखिरी 2 गेंद में दो छक्के लगाए और इसके साथ वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. अब इसके बाद ब्रावो की कोशिश होगी कि वो आखिरी मैच में गेंद से कमाल दिखाएं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link