T20 World Cup: केएल राहुल नहीं तोड़ सके युवराज सिंह का 14 साल पुराना रिकॉर्ड

0
71

[ad_1]

दुबई. केएल राहुल (KL Rahul) ने शुक्रवार को दुबई के मैदान पर रनों की सूनामी ला दी. उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 19 गेंदों पर 50 रन ठोक डाले. उनकी इस ताबड़तोड़ पारी की मदद से भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत ने टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है. भारत की जीत के साथ-साथ राहुल की ताबड़तोड़ बैटिंग की भी चर्चा हर जगह हो रही है. जिस अंदाज में राहुल बैटिंग कर रहे थे, एक पल के लिए लगा कि वो युवराज सिंह के 14 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. लेकिन राहुल चूक गए.

बता दें कि 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ डरबन के मैदान पर महज 12 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाई थी. इसी मैच में उन्होंने स्टुअर्ड ब्रॉड के एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए थे. आज भी उस ऐतिहासिक पल को देख कर लोग झूम उठते हैं. पिछले 14 साल से युवराज का टी-20 में सबसे तेज़ हाफ सेंचुरी लगाने के इस रिकॉर्ड पर राज है.

राहुल की ताड़तोड़ पारी
स्कॉटलैंड के खिलाफ केएल राहुल ने 18 गेंदों पर हाफ सेंचुरी पूरी की. यानी युवराज सिंह से 6 गेंद ज्यादा. राहुल ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के लगाए. यानी बाउंड्री से उन्होंने कुल 42 रन बनाए. जबकि युवराज सिंह ने 6 छक्के और 3 चौके लगाए थे. यानी उन्होंने बाउंड्री लगाते हुए 48 रन लिए थे. युवराज ने सिर्फ 2 रन दौड़ कर बनाए थे. वैसे राहुल अब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ हाफ सेंचुरी लगाने की दौड़ में दूसरे भारतीय बन गए हैं.

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup: न्यूजीलैंड का नॉकआउट मैचों में है हारने का रिकॉर्ड, भारत को मिल सकता है सेमीफाइनल का टिकट

बल्लेबाज़ों का कमाल
अफगानिस्तान के नेट रनरेट प्लस 1 . 481 को पीछे छोड़ने के लिये भारत को लक्ष्य 7 . 1 ओवर में हासिल करना था. केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले पांच ओवर में ही 70 रन बना डाले. राहुल ने 19 गेंद में 50 और रोहित ने 16 गेंद में 30 रन बनाये. भारत के 50 रन चार ओवर में बन गए जो इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक है. भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर 11 चौके और चार छक्के लगाये.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here