[ad_1]
अबुधाबी. नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran) ने टी20 वर्ल्ड कप के अहम मैच में शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ (Afghanistan vs New zealand) 73 रन बनाए. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बेस्ट पारी है. अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए (T20 World Cup 2021) 8 विकेट पर 124 रन बनाए. अफगानिस्तान की टीम यदि यह मैच जीत लेती है तो टीम इंडिया (Team India) के सेमीफाइनल की उम्मीद बची रहेगी. यदि न्यूजीलैंड की टीम यह मैच जीत लेती है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 19 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद नजीबुल्लाह जादरान ने 48 गेंद पर 73 रन बनाकर टीम को संभाला. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. यह उनकी टी20 इंटरनेशनल की बेस्ट पारी है. इससे पहले उन्होंने नाबाद 72 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. यह जादरान का टी20 इंटरनेशनल करियर का छठा अर्धशतक है. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 1200 रन भी पूरे किए.
युवा बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 135 का
28 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो वे 140 मैच में 2400 से अधिक रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा है, जिसे अच्छा कहा जा सकता है. 10 अर्धशतक भी जड़ा है. वे 70 वनडे में 29 की औसत से 1615 रन बना चुके हैं. एक शतक और 11 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 104 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है.
न्यूजीलैंड की टीम इससे पहले 4 में से 3 मैच जीत चुकी है. टीम 6 अंक के साथ ग्रुप में दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारत और अफगानिस्तान दोनों के 4-4 मैच में 4 अंक हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम यदि यह मैच जीत लेती है तो 8 अंक के साथ अंतिम-4 में जगह बना लेगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link