IND vs SA: हार्दिक पंड्या के बाद वेंकटेश अय्यर भी होंगे बाहर! टीम इंडिया को मिला तगड़ा ऑलराउंडर

0
73

[ad_1]

नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने साउथ अफ्रीका से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. अभी तक सीरीज के लिए टीम का सेलेक्शन नहीं हुआ है. यह दौरा इसलिए भी महत्वूपर्ण है, क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) से वनडे टीम की कप्तानी वापस ली जा चुकी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बीसीसीआई (BCCI) ने नया कप्तान बनाया गया है. हालांकि रोहित अभी चोटिल हैं. वे टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में उनके उतरने को लेकर संशय बना हुआ है.

अब बात बतौर ऑलराउंडर किस खिलाड़ी को टीम में जगह मिले. न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) टी20 सीरीज में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को मौका मिला था. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. ऐसे में वे अभी टीम से बाहर ही रहेंगे. पिछले दिनों विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. इस कारण हिमाचल प्रदेश की टीम पहली बार टूर्नामेंट का खिताब जीतने में भी सफल रही.

अय्यर पर भारी दिख रहे हैं धवन

31 साल के ऋषि धवन ने विजय हजारे ट्रॉफी के 8 मैच में 76 की औसत से 458 रन बनाए. इतना ही नहीं उन्होंने 5 अर्धशतक भी जड़ा. स्ट्राइक रेट 127 का रहा. तेज गेंदबाज ने 23 की औसत से 17 विकेट भी झटके. इकोनॉमी 6 की रही. वहीं वेंकटेश अय्यर की बात करें तो उन्होंने 6 मैच में 63 की औसत से 379 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 151 रन की बड़ी पारी भी खेली. स्ट्राइक रेट 134 का रहा. इसके अलावा उन्होंने 9 विकेट भी झटके.

यह भी पढ़ें: Year Ender: भारत या पाकिस्तान, किसने 2021 में मारी बाजी? क्या विराट कोहली ने बाबर आजम को पछाड़ा?

यह भी पढ़ें: Asia Cup: भारत और पाकिस्तान जीत के साथ सेमीफाइनल में, फाइनल में हो सकती है एक और भिड़ंत

ऋषि धवन और वेंकटेश अय्यर दोनों टूर्नामेंट में मिडिल ऑर्डर में उतरे. यह पोजीशन टीम इंडिया को चाहिए भी. बतौर ओपनर रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल (KL Rahul) भी हैं. युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी मौका मिल सकता है. वे भी ओपनिंग में ही उतरते हैं.

Tags: Team india

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here