Ashes Series: ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड टीम की आई कोरोना रिपोर्ट, तीसरे टेस्‍ट में मिले थे 4 मामले

0
58

[ad_1]

मेलबर्न. ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड (Australia vs England) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे एशेज मैच (Ashes Series) के दूसरे दिन का खेल कोरोना के कारण देरी से शुरू हुआ था. दरअसल मैच से पहले इंग्‍लैंड खेमे के चार सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) पाया गया है. इसमें दो स्पोर्ट स्टाफ और दो खिलाड़ियों के परिवार से हैं. जिससे दोनों टीमों में हंडकंप मच गया था . हालांकि इसके बावजूद दूसरे दिन का खेल हुआ और दिन का खेल होने के बाद दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों का कोविड टेस्‍ट हुआ. जिसकी रिपोर्ट आ गई है.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को बयान जारी करके कहा कि दूसरे दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीमों के सभी खिलाड़ियों का पीसीआर कोरोना टेस्ट हुआ.

कोविड रिपोर्ट आई नेगेटिव 

सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसमें कहा गया कि खिलाड़ियों के परिजनों का भी टेस्ट कराया गया और रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पीसीआर टेस्ट के बाद संक्रमित पाये गए इंग्लैंड टीम के सहयोगी स्टाफ के सदस्य और उनके परिजन आइसोलेशन में हैं.

Ashes: इंग्लैंड ने बनाया 0, 0, 0…शर्मनाक रिकॉर्ड, 144 साल के टेस्ट इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

विराट से भी ज्यादा सैलरी लेने वाले जो रूट इंग्लैंड के सबसे खराब कप्तान बने, इज्जत-सीरीज दोनों गंवाई

तीसरा एशेज टेस्‍ट मैच तीन दिन में ही खत्‍म हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 14 रन के अंतर से मुकाबला जीता. मंगलवार को ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्‍लैंड की दूसरी पारी को 68 रन पर ही स‍मेट दिया. इससे पहले इंग्‍लैंड ने पहली पार में 185 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 267 रन बनाए. ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍कॉट बोलैंड ने 7 रन पर 6 विकेट लिए.

Tags: Ashes Series 2021-22, Australia, Coronavirus, Cricket news, England

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here