[ad_1]
सेंचुरियन. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच (India vs South Africa) पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है. टीम इंडिया (Team India) ने पहल पारी में 327 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 32 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि इसके बाद तेंबा बावुमा और क्विंटन डिकॉक ने टीम को संभाला और स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. मैच में भारतीय टीम 5 गेंदबाजों के साथ खेल रही है. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को बतौर ऑलराउंडर मौका दिया गया है. लेकिन जसप्रीत बुमराह सिर्फ 5.5 ओवर गेंदबाजी कर सके और चोट के कारण मैदान के बाहर जा चुके हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) ने इस बीच शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी को लेकर सवाल उठा दिए. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री करते हुए कहा, ‘शार्दुल ठाकुर भले ही बतौर तेज गेंदबाज खेल रहे हैं. लेकिन वे टॉप-5 तेज गेंदबाज में शामिल नहीं हैं. मैच में खेल रहे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज के बाद उमेश यादव और इशांत शर्मा का नंबर आएगा.’ उन्होंने कहा कि शार्दुल को मैच में बतौर ऑलराउंडर शामिल किया गया है. ऐसे में उन्हें गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
सिर्फ 4 रन बना सके, खेल रहे हैं 5वां टेस्ट
शार्दुल ठाकुर पहली पारी में बतौर बल्लेबाज सिर्फ 4 रन बना सके. वहीं अब तक गिरे साउथ अफ्रीका के 4 में से उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है. मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिया है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला है. शार्दुल के टेस्ट करियर की बात करें तो इस मैच से पहले वे 4 टेस्ट में 14 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा 3 अर्धशतक के सहारे 190 रन बना चुके हैं. औसत 38 का है.
उनके ओवरऑल फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो वे 66 मैच की 117 पारियों में 28 की औसत से 221 विकेट ले चुके हैं. 31 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. 9 अर्धशतक के सहारे 1444 रन बनाए हैं. वे ओवरऑल टी20 में 145 विकेट ले चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aakash Chopra, Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, Shardul thakur, Team india
[ad_2]
Source link