[ad_1]
IND vs SA 1st Test Live Score Updates: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल नहीं हो पाया. दूसरे दिन एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी. भारत की पहली पारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन मंगलवार को लंच से पहले 327 रन पर सिमट गई. भारत ने तीसरे दिन सुबह के सत्र में 55 रन जोड़कर सात विकेट गंवाए. टीम तीन विकेट पर 272 रन से आगे खेलने उतरी थी. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Maynak Agarwal) ने क्रमश: 123 और 60 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे ने 48 जबकि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 35 रन का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) ने 71 रन देकर छह जबकि कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने 72 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए थे. केएल राहुल (KL Rahul) 122 रन पर नाबाद है, जबकि अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. लेकिन इस बीच बारिश ने टीम का खेल बिगाड़ दिया. सुबह से ही बारिश हो रही थी. अब मैच में सिर्फ तीन दिन का खेल बचा है.
ऐसे में टीम इंडिया की जीत की संभावनाओं को झटका लगा है. टीम कभी भी साउथ अफ्रीका में (IND vs SA) में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. मैच के तीसरे दिन यानी मंगलवार को मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. लेकिन चौथे और पांचवें दोनों दिन बारिश की आशंका है. ऐसे में टीम ने अच्छी शुरुआत के बाद जो जीत की उम्मीद देखी थी, उस पर मौसम पानी फेरता दिख रहा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ओपनिंग करने उतरे मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने भी 60 रनों की पारी खेली. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.
टीम इस प्रकार हैं :
टीम इंडिया की प्लेइंग 11-केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11- डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डूसेन, तेम्बा बावुमा (उप कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच किस समय शुरू होगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा. टॉस दोपहर 1 बजे होगा.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कहां होगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट लाइव प्रसारण कहां देखें?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
भारत और साउथ अफ्रीका के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत और साउथ अफ्रीका की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट https://hindi.news18.com/cricket/ को फॉलो कर सकते हैं.
[ad_2]
Source link