[ad_1]
मेलबर्न. बेन मैक्डरमॉट (Ben Mcdermott) का बिग बैश लीग में (Big Bash League) शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्हाेंने बुधवार को होबार्ट हरिकेंस की ओर से खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades vs Hobart Hurricanes) के खिलाफ बड़ा शतक जड़ा. टी20 लीग में उनका यह तीन दिन में दूसरा शतक है. वे बिग बैश लीग के इतिहास में लगातार 2 मैच में 2 शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. हरिकेंस ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 206 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया है.
बेन मैक्डरमॉट ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 27 दिसंबर को 60 गेंद पर नाबाद 110 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी. बुधवार को बतौर ओपनर उतरे मैक्डरमॉट अंतिम गेंद पर रन आउट हुए. उन्होंने 65 गेंद पर 127 रन बनाए. 9 चौके और 9 छक्के लगाए. यानी उन्होंने 90 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बना दिए. यह उनके टी20 करियर का तीसरा शतक है. यह उनका टी20 का बेस्ट स्कोर भी है. इससे पहले 114 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था.
टी20 में 2 हजार रन भी पूरे
27 साल के बेन मैक्डरमॉट ने इसके साथ टी20 में अपने 2 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. यह उनका ओवरऑल 83वां मैच है. वे 78 पारियों में 33 की औसत से 2 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. 3 शतक और 8 अर्धशतक शतक लगाया है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132 का रहा है, जिसे टी20 के हिसाब से अच्छा माना जा सकता है. उन्होंने पारी में 9 छक्के लगाए. उनके टी20 में इसके साथ 99 छक्के हो गए हैं. वे छक्कों के शतक से सिर्फ एक कदम दूर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 2 वनडे मैच में 28 रन और 17 टी20 में 164 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया ने किया 2 बड़ा कारनामा, साउथ अफ्रीका पर मिली बड़ी जीत, ऑस्ट्रेलिया से भी लिया बदला
बेन मैक्डरमॉट के पिता और भाई दोनों तेज गेंदबाज हैं. लेकिन उन्होंने बतौर विकेटकीपर अलग पहचान बनाई है. उनके पिता क्रेग मैक्डरमॉट ऑस्ट्रेलिया के अच्छे तेज गेंदबाजों में से एक थे. उन्होंने 71 टेस्ट में 291 झटके. इसके अलावा 138 वनडे में 203 विकेट लिए. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी 677 विकेट झटके. वहीं उनके बड़े भाई एलिस्टर मैक्डरमॉट को अब तक इंटरनेशनल मुकाबला खेलना का मौका नहीं मिला है. उन्होंने फर्स्ट क्लास के 20 मैच में 75 विकेट लिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australia, Big bash league, Cricket news
[ad_2]
Source link