[ad_1]
दुबई. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के लिए साल 2021 शानदार रहा. वे टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. इतना ही नहीं उन्होंने सबसे अधिक रन बनाने के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इस बीच आईसीसी (ICC) ने साल 2021 के लिए टी20 के बेस्ट 4 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. इसमें रिजवान और जोस बटलर (Jos Buttler) सहित 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है. हालांकि कोई भारतीय खिलाड़ी लिस्ट में जगह नहीं बना सका है.
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की बात करें तो उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल के 29 मैच में 74 की औसत से 1326 रन बनाए. एक शतक भी जड़ा. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ नाबाद 79 रन की पारी उनकी बेस्ट पारियों में से एक रही. उन्होंने 55 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के जड़े. इस कारण पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भारत को (India vs Pakistan) हराने में सफल रही.
हसारंगा ने बल्ले और गेंद से किया कमाल
श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) के लिए भी यह साल शानदार रहा है. वे 20 मैच में 12 की औसत से 36 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा एक अर्धशतक के सहारे 196 रन भी बनाए. उन्होंने वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी. वे अभी सिर्फ 24 साल में हैं. ऐसे में उनके पास अभी काफी क्रिकेट बाकी है. वे आईपीएल 2021 (IPL 2021) में भी उतरे थे.
मार्श और बटलर भी रेस में
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) भी पुरस्कार के लिए नामित हुए हैं. उन्होंने 27 मैच में 37 की औसत से 627 रन बनाए. इस तेज गेंदबाज ने 8 विकेट भी झटके. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्हाेंने 50 गेंद पर नाबाद 77 रन बनाए थे. 6 चौके और 4 छक्के लगाए थे. यह उनकी यागदार पारियों में से एक है. वहीं इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 65 की औसत से 589 रन बनाए. एक शतक भी जड़ा. 13 शिकार भी किए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, ICC, Jos Buttler, Mitchell Marsh, Mohammad Rizwan, T20 World Cup 2021, Wanindu Hasaranga
[ad_2]
Source link