IND vs SA: टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में कसा शिकंजा, साउथ अफ्रीका के 4 विकेट झटके, 211 रन की जरूरत

0
67

[ad_1]

सेंचुरियन. टीम इंडिया (Team India) पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में है. टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 305 रन का लक्ष्य दिया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर अफ्रीका ने (India vs South Africa) 4 विकेट पर 94 रन बना लिए हैं. यानी उसे अभी भी 211 रन बनाने हैं और उसके सिर्फ 6 विकेट बचे हैं. मैच में अभी एक दिन का खेल बाकी है. लेकिन अंतिम दिन बारिश की संभावना है. भारतीय टीम अब तक सेंचुरियन में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. कप्तान डीन एल्गर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी थी. टीम ने दूसरे ओवर में ओपनर बल्लेबाज एडेन मार्करम (1) का विकेट गंवाया. उन्हें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आउट किया. इसके बाद कीगन पीटरसन (17) ने संघर्ष किया. लेकिन वे अपनी पारी को बड़ी नहीं कर सके. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें पवेलियन भेजा.

बुमराह ने दिए 2 जोरदार झटके

साउथ अफ्रीका का स्कोर एक समय 2 विकेट पर 74 रन था. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लेकर मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया. पहले उन्होंने रासी वान डर डुसैन (11) को बोल्ड किया. फिर नाइटवॉचमैन केशव महाराज (8) को भी उन्होंने पवेलियन भेजा. महाराज के आउट होते ही दिन का खेल खत्म कर दिया गया. साउथ अफ्रीका ने 40.5 ओवर में 4 विकेट पर 94 रन बना लिए हैं. डीन एल्गर 122 गेंद पर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. 7 चौके जड़े हैं.

Tags: Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, Team india, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here