[ad_1]
नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच (India vs South Africa) की दूसरी पारी में सिर्फ 18 रन ही बना सके. इसके साथ ही भारतीय टेस्ट कप्तान ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक के बिना पूरे दो कैलेंडर वर्ष पूरे कर लिए हैं. सेंचुरियन टेस्ट की दोनों पारियों में कोहली अच्छी लय में दिखे, लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर गेंद का पीछा करते हुए अपना विकेट गंवा बैठे. मैच के चौथे दिन बुधवार को दूसरी पारी में लंच ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर कोहली को डेब्यू कर रहे मार्को जेन्सन ने आउट कर दिया.
महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट कोहली के इस विकेट का विश्लेषण किया और इसे ‘ढीला शॉट’ कहा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शायद उनके दिमाग में पारी घोषित करने का ख्याल चल रहा था. स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान गावस्कर विराट कोहली के इस विकेट पर खासे नाराज नजर आए और उन्होंने इसकी आलोचना भी की.
IND vs SA: विराट कोहली लगातार दूसरे साल नहीं लगा सके शतक, करियर में सिर्फ 3 बार नहीं कर सके ऐसा
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) टेस्ट मैच के चौथे दिन सुनील गावस्कर ने कहा, ”आपको कहना होगा कि लंच के बाद पहली गेंद पर वह लूज शॉट था. हर बल्लेबाज, जब वह फिर से खेलना शुरू होता है, खुद को थोड़ा समय देता है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में – अपने पैरों को हिलाने के लिए खुद को थोड़ा समय देता है.” उन्होंने कहा, ”कोई भी अंतराल, भले ही वह चार मिनट का ड्रिंक ब्रेक हो, उसके बाद भी आपको अपनी बल्लेबाजी को रीसेट करना होगा. कोहली इतने अनुभवी बल्लेबाज हैं, लेकिन शायद उनके दिमाग में तेजी से रन बनाने की सोच है, ताकि पारी घोषित की जा सके.”
IND vs SA: मोहम्मद सिराज सबसे सफल भारतीय गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पीछे छूटे
उन्होंने आगे कहा, ”देखिए, वह गेंद कितनी दूर है. लंच के बाद पहली गेंद पर वह इसे छोड़ सकते थे.” गावस्कर के अलावा संजय बांगर भी विराट कोहली के इस शॉट से खुश नजर नहीं आए. बांगर ने कहा कि उम्मीद थी कि वह क्रीज पर काफी देर रुके हैं तो लंबा स्कोर करेंगे, लेकिन उन्होंने एक बार फिर से वही गलती की, जिसे वह पिछले काफी वक्त से करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ”विराट को फ्रंट फुट पर खेलना ज्यादा पसंद है. वह आगे बढ़कर खेलते हैं और पिछले पैर का इस्तेमाल नहीं करते. लेकिन विराट को बैकफुट पर जाकर खेलने की जरूरत है और जब वह ऐसा करेंगे तभी बड़ा स्कोर करने में कामयाब होंगे.”
सोशल मीडिया पर भी विराट कोहली के इस तरह से आउट होने की जमकर आलोचना हुई है.
Some one : Don’t do that mistake again
Me : okay
Me : next minute doing same thing again and again #kohli #Centurion #Virat #SAvsIND #viratkholi pic.twitter.com/ak4UCQj8Zs— VIKAS THAKUR (@VikasThakur020) December 29, 2021
Found a solution @kohli 👍 pic.twitter.com/AK6ptK8QyQ
— absy (@absycric) December 29, 2021
Hard to see him like this😭.@imVkohli Don’t worry champ 2022 will be for you. I believe and always believe that you will show what your capable of .#IndvsSaf #viratkholi pic.twitter.com/RHUHWVH8SV
— P̷r̷a̷t̷h̷a̷m̷ A̷g̷r̷a̷w̷a̷l̷ (@AgrawalMohit17) December 29, 2021
बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने पहली पारी में 35 रन बनाए थे. वहीं, दूसरी पारी में वह महज 18 रन बनाकर आउट हुए. दोनों मौकों पर उनका विकेट देने का अंदाज काफी हद तक एक जैसा ही था. इसी के साथ भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाए बिना ही साल 2021 का अंत कर दिया. 2020 में भी कोहली ट्रिपल फिगर तक पहुंचने में नाकाम रहे थे. भारतीय कप्तान ने आखिरी बार 2019 में ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, India vs South Africa, Sunil gavaskar, Virat Kohli
[ad_2]
Source link