[ad_1]
सेंचुरियन. विराट कोहली (Virat Kohli) ने नवंबर 2019 में जब बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था. तब सभी को लगा था कि वे जल्द ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे. कोहली का यह इंटरनेशनल क्रिकेट का 70वां शतक था. पोंटिंग 71 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सबसे अधिक 100 शतक लगाए हैं. लेकिन इसके बाद कोहली का बल्ला पूरी तरह से शांत हो गया है. वे 2020 के बाद 2021 में भी एक भी शतक नहीं लगा सके. यानी फैंस को अभी भी उनके 71वें शतक का इंतजार है.
विराट कोहली बुधवार को पहले टेस्ट (India vs South Africa) की दूसरी पारी में 18 रन बनाकर आउट हुए. यह उनकी साल 2021 की अंतिम पारी थी. टेस्ट की पहली पारी में उन्हाेंने 35 रन बनाए थे. हालांकि टीम की कुल बढ़त 250 से अधिक रन की हो गई है. 70वें शतक के बाद से कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 60 बार बल्लेबाजी करने उतरे हैं, लेकिन एक भी बार वे तीन अंकों तक नहीं पहुंच सके. नाबाद 94 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है.
14 टेस्ट में लगाए 5 अर्धशतक
विराट कोहली 70 शतक के बाद से 14 टेस्ट की 25 पारियों में बल्लेबाजी करने उतरे. 26 की औसत से 652 रन बनाए. 5 अर्धशतक लगाया. 74 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने वनडे की 15 पारियों में 43 की औसत से 649 रन बनाए. 8 अर्धशतक लगाया. 89 बेस्ट स्कोर रहा. वहीं टी20 की 20 पारियों में 60 की औसत से 777 रन बनाए हैं. 7 अर्धशतक जड़ा. नाबाद 94 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है.
रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर
विराट कोहली भले ही शतक ना लगा सके हों, लेकिन इस दाैरान वे भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. इस दौरान केएल राहुल ने तीनों फॉर्मेट में 49 पारियों में 47 की औसत से 2123 रन बनाए हैं. 5 शतक और 16 अर्धशतक लगााया है. वे भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 48 पारियों में 46 की औसत से 2083 रन बनाए हैं. 4 शतक और 13 अर्धशतक जड़ा. कोहली ने 60 पारियों में 39 की औसत से 2078 रन बनाए. 20 अर्धशतक लगाया. अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज 2 हजार के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, KL Rahul, Rahul Dravid, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli
[ad_2]
Source link