[ad_1]
नई दिल्ली. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के कार्यकाल में टीम इंडिया का प्रदर्शन विदेशों में अच्छा रहा. हालांकि बतौर कोच वे टीम को आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला सके. उनकी जगह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम के नए कोच बनाए गए हैं. 2019 में हुए वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में तीन विकेटकीपर्स को टीम में शामिल किए जाने को लेकर वे पहले ही असंतोष जाहिर कर चुके हैं. सेमीफाइनल में तीनों खिलाड़ी खेले थे और टीम को न्यूजीलैंड से हार भी मिली थी. अब उन्होंने सेलेक्शन नियम में बदलाव की बात कही है. वे कप्तान और कोच को भी मौका दिए जाने के पक्ष में हैं.
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि सेलेक्शन में कोच और कप्तान को अपनी बात रखनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘आधिकारिक तौर पर टीम सेलेक्शन में कोच और कप्तान को शामिल करना चाहिए. यह बहुत महत्वपूर्ण है, खासकर अगर कोच के पास पर्याप्त अनुभव हो. मैं था, राहुल द्रविड़ हैं और कप्तान को भी अपनी बात रखी चाहिए.’ उन्होंने कहा कि वे वर्ल्ड कप में तीन विकेटकीपर्स के चयन से नाखुश थे, लेकिन कभी भी सेलेक्टर्स के काम में मैंने हस्तक्षेप नहीं किया.
रायडू या अय्यर आ सकते थे टीम में
रवि शास्त्री ने कहा कि मैं वर्ल्ड कप में तीन विकटकीपर्स के चुने जाने से खुश नहीं था. इसकी जगह अंबाती रायडू या श्रेयस अय्यर को शामिल किया जा सकता था. एमएस धोनी, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को साथ में रखे जाने का क्या तर्क था. लेकिन मैंने कभी भी सेलेक्टर्स के काम में हस्तक्षेप नहीं किया. सिवाय इसके की जब मुझसे फीडबैक या सामान्य चर्चा ना की गई हो.
विराट कोहली आज रचेंगे इतिहास! साउथ अफ्रीका का गढ़ जीतने के करीब, पाकिस्तान सहित 6 देश नहीं कर सके ऐसा
अंबाती रायडू वर्ल्ड कप से पहले अंतिम टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा था. लेकिन जब उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली तो वे चकित रह गए थे. इसके बाद काफी विवाद भी हुआ था. उनकी जगह विजय शंकर को मौका दिया गया था. रवि शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया अंतिम टूर्नामेंट में टी20 वर्ल्ड कप में उतरी थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Cricket news, Rahul Dravid, Ravi shastri, Team india
[ad_2]
Source link