रॉस टेलर ने किया संन्‍यास का ऐलान, जानें कब और किसके खिलाफ खेलेंगे फेयरवेल मैच

0
64

[ad_1]

नई दिल्‍ली. न्‍यूजीलैंड के स्‍टार खिलाड़ी रॉस टेलर (Ross taylor) ने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया है. उन्‍होंने कहा कि घरेलू समर के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. न्‍यूजीलैंड के लिए उनका आखिरी मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी. इससे पहले बांग्‍लादेश के खिलाफ 2 टेस्‍ट मैच और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच और खेलेंगे. वह अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच 4 अप्रैल को हैमिल्‍टन में खेलेंगे. जहां वह अपनी पत्‍नी और तीन बच्‍चों के साथ रहते हैं. टेलर ने कहा कि वह सेंट्रल स्‍टेग के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.

रॉस टेलर आखिरी टेस्‍ट मैच में 9 जनवरी को बांग्‍लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेलेंगे. उन्‍होंने अपने संन्‍यास का ऐलान करते हुए लिखा कि घरेलू समर के खत्‍म होने के बाद आज में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर से संन्‍यास ऐलान करता हूं. बांग्‍लादेश के खिलाफ 2 और टेस्‍ट मैच और ऑस्‍ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के खिलाफ कुल 6 वनडे और है. 17 साल शानदार सपोर्ट के लिए शुक्रिया. अपने देश का प्रतिनिधित्‍व करना मेरे लिए सम्‍मान की बात है.

Tags: Cricket news, New Zealand, Ross taylor

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here