सेंचुरियन टेस्ट: केएल राहुल बने मैन ऑफ द मैच, बोले- जब मैं टीम से बाहर था, तब ….

0
57

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को सीरीज के पहले टेस्ट मैच (IND vs SA 1st Test) में 113 रन से हरा दिया. इसी के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में एक दिन का खेल बारिश के कारण पूरी तरह धुल गया था लेकिन भारत ने मेजबानों को ज्यादा मौका नहीं दिया और जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) चुने गए जिन्होंने पहली पारी में शतक जड़ा. उन्होंने कहा कि वह अपनी टीम को केवल अच्छी शुरुआत दिलाना चाहते थे.

भारतीय टीम इस मुकाबले में पांचवें और अंतिम दिन लगभग दो सेशन का खेल बाकी रहते जीत दर्ज करने में कामयाब रही. भारत ने प्रभावी रूप से साढ़े तीन दिन से कम समय में ही यह जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच केएल राहुल ने कहा कि उन्होंने अपनी तकनीक में काफी सुधार किया है. राहुल ने कहा, ‘यह सिर्फ धैर्य और दृढ़ संकल्प दिखाने से जुड़ा था. मैं वास्तव में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहता था. शुरू में अच्छी साझेदारी अहम थी. यह मेरी मानसिकता को दर्शाता है. मैंने अपनी तकनीक पर थोड़ा काम किया है. जब मैं टीम से बाहर था तब मैंने अपने खेल पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है. अब इसका फल मिल रहा है.’

इसे भी देखें, विराट कोहली की नजर में कौन है सेंचुरियन टेस्ट की जीत का नायक?

भारत ने राहुल के शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 327 रन बनाने के बाद मेजबान टीम की पहली पारी 197 रन पर समेट दी. राहुल ने 260 गेंदों की अपनी शानदार पारी में 17 चौके और 1 छक्का जड़ा. उन्होंने 123 रन बनाए. इसके बाद अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाए जिससे दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 305 रन का लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 191 रन ही बना पाई.

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने खराब बल्लेबाजी को हार का कारण बताते हुए कहा कि उनकी टीम में इस विभाग में काफी सुधार करनी होगी. उन्होंने कहा, ‘हमारे गेंदबाज मैच के पहले दिन थोड़ा और बेहतर कर सकते थे. मैच के तीसरे दिन हमारी गेंदबाजी शानदार रही. भारत के उस स्कोर पर रोक कर हमने अच्छा किया. बल्लेबाजी ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया. हमें इस पर काम करना होगा.’

Tags: Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, KL Rahul, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here