Asia Cup: भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में, पाकिस्तान की टीम हारकर हुई बाहर

0
78

[ad_1]

दुबई. भारतीय अंडर-19 टीम एशिया कप (Under-19 Asia Cup) के फाइनल में पहुंच गई है. टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को (India vs Bangladesh) 103 रन के बड़े अंतर से हराया. भारत ने पहले खेलते हुए 243 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 140 रन ही बना सकी. हालांकि चिर प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान की टीम अंतिम-4 का मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. श्रीलंका ने पाकिस्तान को (Pakistan Vs Sri Lanka) 22 रन से हराया. फाइनल मुकाबला 31 दिसंबर को खेला जाना है. इससे पहले लीग मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराकर अपनी दावेदारी पेश की थी.

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम शुरुआत में लड़खड़ा गई थी. टीम ने 62 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान यश ढुल ने 26 रन बनाकर टीम को संभाला. लेकिन टीम का स्कोर एक बीच 7 विकेट पर 176 रन हो गया. इस बीच नंबर-3 पर उतरे शेख रशीद ने एक छोर संभाले रखा. उन्हाेंने नाबाद 90 रन की पारी खेलकर स्काेर 240 रन के पार पहुंचाया. उन्हाेंने 108 गेंद का सामना किया. 3 चौके और एक छक्का लगाया. विकी ओस्तवाल ने 18 गेंद पर नाबाद 28 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके जड़े. उन्होंने 9वें विकेट के लिए रशीद के साथ नाबाद 50 रन जोड़े. टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 243 रन बनाए.

Tags: Asia cup, BCCI, Cricket news, IND vs PAK, India under 19, India Vs Pakistan, Team india

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here