IND vs SA: भारतीय क्रिकेट का 89 साल का सबसे शानदार पल, जो कोहली ब्रिगेड ने 2021 में कर दिखाया

0
75

[ad_1]

सेंचुरियन. टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका दौरे का शानदार आगाज किया है. टीम ने पहले टेस्ट में (India vs South Africa) मेजबान साउथ अफ्रीका को 113 रन से हराया. मैच के पांचवें और अंतिम दिन गुरुवार को 305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका की टीम 191 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह से भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब टीम के पास साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का भी मौका है. बतौर कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का यह पहला विदेशी दौरा है. ऐसे में वे भी इतिहास रचना चाहेंगे.

टीम इंडिया इस साल साउथ अफ्रीका के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में भी टेस्ट मैच जीत चुकी है. टीम ने सिर्फ दूसरी बार यह कारनामा किया है. इससे पहले 2018 में भी टीम ने ऐसा किया था. तब टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 2 टेस्ट जीते थे. साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने एक-एक टेस्ट जीते थे. 2021 की बात की जाए तो टीम ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में एक-एक टेस्ट जीते. इंग्लैंड में टीम 2 टेस्ट जीतने में सफल रही. लेकिन 2021 इस मायने में पहला मौका है, जब टीम ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने में कामयाब रही. जबकि इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में बढ़त बनाने में कामयाब रही. 2018 में टीम को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में सीरीज में हार मिली थी. इसलिए 2021 की जीत को 89 साल के भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे शानदार पल कहा जा सकता है.

ब्रिसबेन से शुरुआत, सेंचुरियन में खत्म

टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जनवरी में जीता था. ब्रिसबेन में खेले गए मुकाबले को टीम 3 विकेट से जीतने में सफल रही थी. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 369 रन के जवाब में भारत ने 336 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 294 रन पर सिमट गई. इस तरह से भारत को 328 रन का लक्ष्य मिला था. ऋषभ पंत के नाबाद 89 रन के दम पर टीम ने लक्ष्य को 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. फिर टीम ने इंग्लैंड को अगस्त में लॉर्ड्स में 151 रन से और सितंबर में ओवल में 157 रन से मात दी थी. अब टीम ने सेंचुरियन में 30 दिसंबर को साउथ अफ्रीका को हराया.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली आईसीसी के एक और पुरस्कार लिस्ट में नहीं, बाबर आजम को मिली जगह

यह भी पढ़ें: रवि शास्त्री सेलेक्शन नियम में चाहते हैं बदलाव, वर्ल्ड कप की गलती पर कह चुके हैं बड़ी बात

कोहली 2 टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान

विराट कोहली (Virat Kohli) इसी के साथ साउथ अफ्रीका में 2 टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) दोनों को पीछे छोड़ दिया है. दोनों ने बतौर कप्तान एक-एक टेस्ट जीते हैं. काेहली की यह 4 टेस्ट में दूसरी जीत है. धोनी ने 5 में से एक जबकि द्रविड़ ने 3 में से एक टेस्ट जीता था. इसके अलावा बतौर कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच नहीं जीत सके हैं. पहले टेस्ट की बात की जाए तो तेज गेंदबाजों ने 20 में से 18 विकेट लिए. यानी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. इसी के साथ टीम ने साल का अंत जीत के साथ किया है.

Tags: Cricket news, Ind vs sa, India vs Australia, India Vs England, India vs South Africa, Rahul Dravid, Team india, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here